मुंबई : इस्तांबुल जा रहे तुर्किश एयरलाइंस के बोइंग 777 विमान की एक सीट से एक ‘‘लावारिस’ मोबाइल फोन मिलने के बाद विमान को यहां आज सुबह हवाई पट्टी से वापस बुला लिया गया. विमान को वापस हवाईअड्डे पर लाया गया और विमान की अच्छी तरह से जांच करने के लिए सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.
बोइंस 777-300 ईआर विमान ने सुबह छह बजकर 25 मिनट पर इस्तांबुल के लिए उडान भरनी थी. मुंबई हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ विमान में संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद इस्तांबुल जा रहे तुर्किश एयरलाइंस के विमान को मुबई हवाईअड्डे के रनवे से वापस बुला लिया गया.’ हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि लावारिस मोबाइल फोन के कारण विमान चालक को विमान वापस लाना पडा.