13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक राशन कार्ड की गड़बड़ी दूर करें : डीसी

धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड में हर तरह की गड़बड़ी हर हाल में 31 जनवरी तक दूर करने को कहा है. साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को छूटे हुए लोगों के लिए राशन कार्ड बनाने या किसी का कार्ड रद्द करने के लिए अनुशंसा करने का […]

धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड में हर तरह की गड़बड़ी हर हाल में 31 जनवरी तक दूर करने को कहा है. साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को छूटे हुए लोगों के लिए राशन कार्ड बनाने या किसी का कार्ड रद्द करने के लिए अनुशंसा करने का अधिकार दिया है.

रविवार को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड मामले की समीक्षा की. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एसडीएम महेश संथालिया, डीएसओ सादात अनवर, अशोक पाल, प्रिय रंजन, निर्मल मुखर्जी सहित कई वार्ड पार्षद व सभी एमओ मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि एक वार्ड में अब अधिकतम साढ़े तीन हजार से अधिक परिवार को राशन कार्ड नहीं बंटेगा. सभी एमओ को हिदायत दी गयी कि राशन कार्ड में गड़बड़ी मामलों को गंभीरता से निबटायें.

उपायुक्त ने बताया कि धनबाद शहरी क्षेत्र में लगभग ढाई लाख परिवार रहते हैं. इनमें से लगभग एक लाख 83 हजार (1.83 लाख) परिवार को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड देने का लक्ष्य है. अधिकांश लोगों को कार्ड उपलब्ध कराया गया है. जो लोग छूट गये हैं वे हर हाल में 31 जनवरी तक आवेदन दे दें. साथ ही जिन एपीएल परिवार का कार्ड बन गया है वे खुद आगे आ कर सरेंडर कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें