बोकारो : आनंदमार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंद नगर में रविवार को 151 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन संपन्न हुआ. इस मौके पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आनंदनगर के आसपास बसे लगभग 20 गांवों के एक हजार लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.
सेवाकार्य की शुरुआत आनंदमार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने की. कहा : ज्ञान चर्चा, कर्म चर्चा भक्ति को जगाने के लिए है. उसे बढ़ाने के लिए है. मौके पर सचिव आचार्य चितस्वरूपानंद अवधूत, अमर्ट के आचार्य रामानंद अवधूत, आचार्य स्वरूपानंद अवधूत, आचार्य मधुवर्तानंद अवधूत, आचार्य पूर्णदेवानंद अवधूत, आचार्य सुखदेवानंद अवधूत, आचार्य निर्मोहानंद अवधूत आदि मौजूद थे.