20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महा गंठबंधन की सरकार कार्यकाल पूरा करेगी: अर्जुन

पुपरी : सूबे में महा गंठबंधन का अटूट रिश्ता है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महा गंठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, इसमें कोई दो मत नहीं है. सूबे के हर क्षेत्र में विकास होगा. बेरोजगारों को काम मिलेगा. डेढ़ वर्षों से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन नहीं दिया जा रहा है. […]

पुपरी : सूबे में महा गंठबंधन का अटूट रिश्ता है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महा गंठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, इसमें कोई दो मत नहीं है. सूबे के हर क्षेत्र में विकास होगा. बेरोजगारों को काम मिलेगा. डेढ़ वर्षों से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन नहीं दिया जा रहा है.

इसके लिए आंदोलन शुरू किया जायेगा. आंदोलन की गूंज दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार को सुनाई देगी. उक्त बातें पूर्व सांसद डा अर्जुन राय ने रविवार को डाकबंगला में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. कहा, क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा. सरकार की सभी स्वीकृत योजनाओं पर काम शुरू कराने व उसे पूरा कराने के लिए संघर्ष अभियान चलाया जायेगा.
पूर्व सांसद ने अपने कार्यकाल को िकया याद
पूर्व सांसद ने अपने कार्यकाल में कराये गये कार्यों का भी जिक्र किया. कहा कि वे प्रयास कर सीतामढ़ी जिला को नक्सल प्रभावित जिला घोषित कराये थे. इसके पीछे मकसद जिले का विकास व बेरोजगारों को रोजगार दिलाना था.
मौके पर वरीय नेता अरविंद कुमार अमित, पूर्व मुखिया रामबाबू यादव, राम कैलाश राय, नवीन कुमार, संदीप कुमार, सूरज कुमार व दिलीप यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें