20 मार्च 2013 को किसान रैली में हिस्सा लेने आये भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने प्रभात खबर को दिया था साक्षात्कार
Advertisement
मर के भी एक कर गये एबी बर्धन
20 मार्च 2013 को किसान रैली में हिस्सा लेने आये भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने प्रभात खबर को दिया था साक्षात्कार भागलपुर : एबी वर्धन प्रबुद्ध जननेता के साथ-साथ एक भविष्यद्रष्टा भी थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने पहले ही आगाह किया था कि वाम दलों के […]
भागलपुर : एबी वर्धन प्रबुद्ध जननेता के साथ-साथ एक भविष्यद्रष्टा भी थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने पहले ही आगाह किया था कि वाम दलों के बिखराव का फायदा उठा कर सांप्रदायिक शक्तियां सत्ता के केंद्र में दिखेगी. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में वाम दलों में एकजुटता बनते-बनते रह गयी और फिर परिणाम में उनकी ताकत हाशिये पर जाते दिखी.
इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार उनके भविष्यवाणी के अनुसार एक मंच पर आये. बता दें िक 20 मार्च 2013 में जब वे बांका में होने वाले किसान रैली में जा रहे थे तो भागलपुर में कुछ देर के लिए उतरे थे. इसी दौरान प्रभात खबर को विशेष साक्षात्कार दिया था.
संघर्ष के लिए भागलपुर आते रहे थे वर्धन : वामपंथी संघर्ष के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एबी वर्धन आते रहे. हाल के दिनों में दो बार भागलपुर आये. 20 मार्च 2013 में बांका में किसान रैली को संबोधित करने और दूसरी बार लोकसभा चुनाव 2014 में बांका लोकसभा सीट से सीपीआइ प्रत्याशी संजय कुमार को नामांकन दाखिल कराने आये थे.
श्रद्धांजलि. भाकपा माले की ओर से भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. जिला कमेटी की ओर से प्रेस प्रवक्ता मुकेश मुक्त ने कहा कि अर्धेन्दु भूषण बर्धन जीवन के अंतिम क्षण तक कम्युनिस्ट रहे. शोक व्यक्त करने वालों में राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, गौरी शंकर राय, रामदेव सिंह, पुरुषोत्तम दास, संजय मंडल, रेणु देवी आदि शामिल हैं. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से दशरथ प्रसाद ने भाकपा नेता एबी बर्धन के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement