22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

519 लाभुकों को शौचालय योजना का लाभ

नगर परिषद ने 19 लाभुकों के बीच बांटे वर्क ऑर्डर शेखपुरा : नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने कहा कि शहर के सभी 27 वार्डों में खुले शौच से मुक्ति की दिशा में शौचालय निर्माण का अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर चालू वित्तीय वर्ष […]

नगर परिषद ने 19 लाभुकों के बीच बांटे वर्क ऑर्डर

शेखपुरा : नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने कहा कि शहर के सभी 27 वार्डों में खुले शौच से मुक्ति की दिशा में शौचालय निर्माण का अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर चालू वित्तीय वर्ष में 519 लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा.
चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम फेज में 19 लाभुकों को वर्क ऑर्डर दिया गया. इस मौके पर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए 120 रुपये का लाभ मिलेगा. इसको लेकर सर्वे का काम पूर्ण कर लिया गया है. योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि योजना की स्वीकृति में एपीएल और बीपीएल की कोई बाध्यता नहीं है.
इस योजना में शौचालय निर्माण का कार्य 60 दिनांक के अंदर पूरा कर लेना है. इसको लेकर गड्ढा खुदाई और प्लिंथ निर्माण के बाद 7500 रुपये अंतिम राशि का भुगतान किया जायेगा. दूसरी ओर अंतिम किस्त निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद किया जायेगा. वर्क ऑर्डर वितरण समारोह में प्रधान सहायक अवधेश प्रसाद,रंजीत कुमार,मो. कैश,गौरव कुमार,पार्षद कामता प्रसाद,दिनेश प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें