दरौंदा : प्रखंड़ के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में रविवार को मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के रसोइयों ने छह सूत्री मांगों को लेकर अध्यक्ष धर्मनाथ माली के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि रसोइयों का मानदेय महंगाई को देखते हुए 1250 रुपये से बढ़ा कर 10 हजार रुपया दिया जाये साथ ही नियमित किया जाये और ग्रुप डी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की तरह सुविधा दी जाये.
रसोइयों ने कहा कि मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह की दो तारीख को निश्चित रूप से उनके खाते में भेजा जाये तथा पोशाक दी जाये. लोगों का कहना है कि सरकार हमारी मांग पर अगर कोई सुनवाई नहीं करती है, तो इसके लिए प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर लालबहादुर रावत, मुकेश महतो, किरानी तिवारी, परमानंद गोंड, बीरेंद्र कुशवाहा, सतन यादव, दुर्गावती देवी, गीता देवी, लालसा देवी, छठीया देवी, फुल कुंवर, आशा देवी, कलावती देवी, सोना देवी, लालमती देवी, प्रमीला देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे़