20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर इंजीनियर मर्डर केस का संतोष झा

जेल से करता है फेसबुक को अपडेट मुकेश पाठक भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल कई युवा संतोष झा के फेसबुक में फ्रेंड दरभंगा/ गोपालगंज : बिहार के गया जेल में बंद इंजीनियरों के मर्डर केस का आरोपित पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का मुखिया संतोष झा फेसबुक पर है. सोशल नेटवर्किंग के जरिये अबतक कई युवाओं […]

जेल से करता है फेसबुक को अपडेट

मुकेश पाठक भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल
कई युवा संतोष झा के फेसबुक में फ्रेंड
दरभंगा/ गोपालगंज : बिहार के गया जेल में बंद इंजीनियरों के मर्डर केस का आरोपित पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का मुखिया संतोष झा फेसबुक पर है. सोशल नेटवर्किंग के जरिये अबतक कई युवाओं को अपने गिरोह में शामिल कर चुका है. फेसबुक पर संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल है.
संतोष झा कोलकाता से गिरफ्तारी होने के बाद से गया जेल में बंद है. संतोष झा के फेसबुक पर वर्ष 2015 तक अपडेट किया गया है. प्रोफाइल फोटो बदलने से लेकर चैटिंग तक की गयी है.
संतोष के फेसबुक पर कई आपत्तिजनक पोस्ट भी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने फेसबुक पर संतोष के पेज होने की सूचना पर जांच शुरू कर दी है. संतोष झा ने नक्सली संगठन से अलग होने के बाद गोपालगंज में दो करोड़ की लेवी के लिए जादोपुर के मंगलपुर में बेतिया-गोपालगंज सेतु के निर्माण कार्य में लगी हैदराबाद की वशिष्ठा कंपनी के सुपरवाइजर बेतिया निवासी सुमित चौबे व टेंगराही के चालक ब्यासदेव यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद एक साल तक कंपनी के कर्मियों ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया था. इसके बाद से बंगरा घाट पर पुल निर्माण कंपनी से नक्सलियों ने लेवी मांगी. पांच सितंबर को वशिष्ठा कंपनी के बेस कैंप पर ही सत्तर घाट पर लेवी के लिए हमला किया गया.
नक्सलियों ने भी बनाया है फेसबुक पेज
नक्सलियों ने भी फेसबुक पेज बना रखा है. फेसबुक अपडेट करने से लेकर युवाओं की भरती का अभियान भी फेसबुक के जरिये सूचना जारी की है. नक्सलियों के लाल सलाम के नाम से पेज बनाया गया है. जिस पर बिहार समेत कई राज्यों में हुए नक्सली वारदात की तसवीरें पोस्ट की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें