13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात प्रकार की चिकित्सा हैं बोल्बो बस में

मोतिहारी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा मोतिहारी द्वारा आयोजित नि:शुल्क कैंसर डिटेक्शन कैंप में अत्याधुनिक मशीन से जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. ये सभी सुविधाएं 45 फीट लंबी वोल्बों गाड़ी में उपलब्ध होगी. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अनिरूद्ध लोहिया, सचिव विपुल जालान ने बताया कि जांच से लेकर इलाज तक […]

मोतिहारी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा मोतिहारी द्वारा आयोजित नि:शुल्क कैंसर डिटेक्शन कैंप में अत्याधुनिक मशीन से जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. ये सभी सुविधाएं 45 फीट लंबी वोल्बों गाड़ी में उपलब्ध होगी. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अनिरूद्ध लोहिया, सचिव विपुल जालान ने बताया कि जांच से लेकर इलाज तक सभी सुविधाएं नि:शुल्क है. वोल्वो बस में 11 प्रकार के जांच मशीन लगे हैं.

वोल्बों में उपलब्ध जांच
मेमोग्राफी
मशीन से किये जाने वाले इस टेस्ट से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जाती है. मेमोग्राफी टेस्ट सिर्फ 40 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाओं का किया जाता है. इससे कम आयु के महिलाओं में यह टेस्ट साधारणत: नहीं किया जाता है.
यह महिलाओं में बच्चेदानी कैंसर का टेस्ट है. 40 वर्ष से अधिक आयु की महिला जिनके पेट में मोटापा हो और परिवार में किसी को कैंसर की बीमारी हो तो उनका यह टेस्ट किया जाता है.बस में लगी एक्स-रे मशीन के माध्यम से पुरूषों तथा महिलाओं में लंग्स कैंसर की जांच की जाती है. साधारणत: 50 वर्ष से उपर आयु वर्ग के व्यक्ति जिन्हें खांसी, आवाज में खरास, सांस लेने में असुविधा, मूंह में खून आना, बलगम आना आदि की शिकायत है.
हेड एंड नीक परीक्षण फॉर ओरल कैंसर
वोल्बों बस में एक डेंटल चेयर है. इससे दंत सर्जन तम्बाकू सेवन करनेवालों की फिजिकल जांच करते है, जिससे संबंधित व्यक्ति के मुंह में कैंसर का पता लगाया जाता है.
एंडोस्कोपी जांच
बस में एंडोस्कोपी मशीन की सुविधा है. यह परीक्षण सर्जन द्वारा किया जाता है. आवाज में अचानक बदलाव की शिकायत, मुंह में छाला, निगलने में असुविधा, मुंह खोलने में कठिनाई, चबाने में दिक्कत आदि की शिकायत में यह टेस्ट जरूरी है. इसके अलावे पेप स्मीयर, आदि की भी सुविधा वोल्बों बस में उपलब्ध है.
श्री जालान ने बताया कि नि:शुल्क कैंसर जांच कैंप की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. शिविर 8-9 फरवरी को है. इसका पूर्व जांच करानेवालों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें