17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता की जवाबदेही हर नागरिक की : डॉ वीरेंद्र

स्वच्छता की जवाबदेही हर नागरिक की : डॉ वीरेंद्र- शुलभ इंटरनेशनल सेंटर फाॅर ऐक्शन सोशियोलॉजी व श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय बेला के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान : समस्या एवं समाधान पर आयोजित गोष्ठी- गोष्ठी में उपस्थित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानितमुजफ्फरपुर. शुलभ इंटरनेशनल सेंटर फाॅर ऐक्शन सोशियोलॉजी व श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय बेला के […]

स्वच्छता की जवाबदेही हर नागरिक की : डॉ वीरेंद्र- शुलभ इंटरनेशनल सेंटर फाॅर ऐक्शन सोशियोलॉजी व श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय बेला के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान : समस्या एवं समाधान पर आयोजित गोष्ठी- गोष्ठी में उपस्थित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानितमुजफ्फरपुर. शुलभ इंटरनेशनल सेंटर फाॅर ऐक्शन सोशियोलॉजी व श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय बेला के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के समस्या व समाधान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया़ गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए मुजफ्फरपुर के स्वच्छता अभियान के नवरत्नों में शामिल डॉ वीरेंद्र किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए जो आह्वान किया है, उसे महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक हमें पूरा करना है़ गांधी जी स्वच्छता को नैतिक व आध्यात्मिक जरुरत मानते थे़ गांधी जी के सपने को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हर नागरिक की जवाबदेही है़ डॉ रत्नेश मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के लिए शिक्षा जगत को सर्वाधिक पहल करने की जरूरत है़ शिक्षा स्वच्छता का संस्कार देती है़ गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ शशिरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हम जहां हैं, वहीं से इस अभियान को दिशा देने की जरूरत है़ डॉ संजय पंकज ने कहा कि नये वर्ष में हम सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा़ स्वच्छता अभियान हमारी नैतिकता से जुड़े, इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना होगा़ सेवानिवृत्त आइएएस उमाशंकर प्रसाद ठाकुर ने कहा स्वच्छता के लिए हमें सर्वाधिक पहल शौचालय निर्माण के लिए करनी होगी़ खुले में शौच करना असभ्यता की निशानी है़ डॉ कुमार गणेश ने कहा कि स्वच्छता को सरकार के भरोसे छोड़ना उचित नहीं है़ हम सभी को मिलकर इस अभियान को मूर्त रूप देना होगा़ एमटी खान ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी को मिलकर पहल करनी होगी़ गोष्ठी को डॉ जेपी शर्मा, ज्वाला प्रसाद, संजीत किशोर आदि ने भी संबोधित किया़ उक्त विषय पर छात्रों ने भी विचार प्रस्तुत किया़ बेस्ट विचार प्रस्तुति के लिए स्वीकृति को प्रथम, शाश्वत श्याम को द्वितीय, शिवम कुमार सिंह को तृतीय एवं जागृति व रोहित रंजन को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया़ गोष्ठी में मीनाक्षी मीनल, डॉ विजय कुमार वर्मा, डॉ सुनील कुमार वर्मा, अजय कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें