भूमि विवाद में मेहमान की जलायी बाइककटोरिया . कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत पोड़ैया गांव में भूमि विवाद को लेकर गोतिया के दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद में घर आये मेहमान की बाइक ही जला दी गयी़ घटना के संबंध में एक तरफ से बाइक के मालिक और दूसरे पक्ष से विपक्षी द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पहली प्राथमिकी बांका थाना क्षेत्र के मड़र-कुरावा गांव निवासी गंगा यादव के बयान पर दर्ज की गयी है़ जिसमें पोड़ैया गांव के बिपीन यादव व उसके पिता धुरी यादव को नामजद एवं तीन-चार अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है़ प्राथमिकी में गंगा यादव ने बताया है कि उसकी हीरो स्प्लैंडर मोटरसाइकिल को लेकर उसका भतीजा वीरेंद्र यादव पोड़ैया गांव स्थित अपने बहनोई सिकंदर महतो के घर गया था़ बहनोई के घर के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर ही विपक्षी गोतिया के लोगों से विवाद हुआ़ वीरेंद्र यादव मोटरसाइकिल वहीं छोड़ कर भाग निकला़ गोतिया के लोगों ने लाठी-डंडा से बाइक को क्षतिग्रस्त करने के बाद पेट्रोल छिड़क कर उसमें आग लगा दिया़ वहीं दूसरे पक्ष से बिपीन राउत ने भी अपने चचेरा भाई गुड्डु राउत सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी है़ जिसमें घर में घुस कर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़
भूमि विवाद में मेहमान की जलायी बाइक
भूमि विवाद में मेहमान की जलायी बाइककटोरिया . कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत पोड़ैया गांव में भूमि विवाद को लेकर गोतिया के दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद में घर आये मेहमान की बाइक ही जला दी गयी़ घटना के संबंध में एक तरफ से बाइक के मालिक और दूसरे पक्ष से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement