10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर प्रकाश की बैटिंग को नहीं भूले हैं खेल प्रेमी

अमर प्रकाश की बैटिंग को नहीं भूले हैं खेल प्रेमी फोटो- 27 विजेता टीम के साथ अतिथि — डीसीसी रेड की टीम का कप पर कब्जा — विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत डुमरा : डुमरा स्टेडियम में फाइनल मैच के साथ रविवार को 15 वीं अमर प्रकाश वर्मा मेमोरियल […]

अमर प्रकाश की बैटिंग को नहीं भूले हैं खेल प्रेमी फोटो- 27 विजेता टीम के साथ अतिथि — डीसीसी रेड की टीम का कप पर कब्जा — विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत डुमरा : डुमरा स्टेडियम में फाइनल मैच के साथ रविवार को 15 वीं अमर प्रकाश वर्मा मेमोरियल अंतर प्रखंड क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. डीसीसी रेड टीम ने डीसीसी ब्लू को 37 रनों से हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कप प्रदान कर पुरस्कृत किया. साथ हीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को नगद एक-एक हजार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि खेल की भावना व अनुशासन टीम को सशक्त व अव्वल बनाती है. यहां के खिलाडि़यों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. श्री ठाकुर ने आठ वर्षों से अधर में लटके स्टेडियम के निर्माण में किये जा रहे अपने प्रयासों से खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों को अवगत कराया. — प्रतिभा को निखारे : नीरज प्रदेश क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रो नीरज ने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता. हर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें. उन्होंने स्वर्गीय अमर प्रकाश की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आज भी मोइनुल हक स्टेडियम में जब अमर प्रकाश वर्मा की बल्लेबाजी की चर्चा होती है तो जिले का नाम गौरवान्वित होता है. — मृत्युंजय मैन ऑफ द मैच फाइनल मैच में डीसीसी रेड के कप्तान को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. निखिल को वेस्ट बॉलर, प्रफ्फुल को वेस्ट बल्लेबाज व जूनियर मृत्युंजय को वेस्ट फिल्डर का खिताब मिला. बता दें कि डीसीसी ब्लू टीम ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का निर्णय लिया था. डीसीसी रेड ने 173 रन बनाया, जबकि डीसीसी ब्लू टीम 136 रन पर हीं सिमट गयी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू चौधरी, सचिव श्याम किशोर प्रसाद, अखिलेश सिंह, पंकज सिंह, अरुण कुमार गोप, शैलेंद्र कुमार कब्बू, मनोज सिंह, एंपायर अमर कुमार व कृष्ण रंजन वर्मा समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें