10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन के आमंत्रण पत्र पर आपत्ति

महागंठबंधन के आमंत्रण पत्र पर आपत्ति चोरौत : पुपरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में छह जनवरी को एक समारोह का आयोजन कर महा गंठबंधन के विधायकों व विधान पार्षद का अभिनंदन किया जाना है. इसके लिए जो आमंत्रण पत्र छपवाया गया है, उस पर कई वरीय नेताओं का नाम नहीं होने के चलते बहुत […]

महागंठबंधन के आमंत्रण पत्र पर आपत्ति चोरौत : पुपरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में छह जनवरी को एक समारोह का आयोजन कर महा गंठबंधन के विधायकों व विधान पार्षद का अभिनंदन किया जाना है. इसके लिए जो आमंत्रण पत्र छपवाया गया है, उस पर कई वरीय नेताओं का नाम नहीं होने के चलते बहुत से नेताओं में नाखुशी है. आमंत्रण पत्र पर मुख्य अतिथि में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय व पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव के नाम का उल्लेख है. अन्य नेताओं का नाम नहीं होने को लेकर स्थानीय नेताओं ने इसे महा गंठबंधन धर्म के विरुद्ध बताया है. स्थानीय नीमबाड़ी परिसर में जदयू नेताओं की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी ने की. एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि अभिनंदन समारोह के निमंत्रण पत्र पर अन्य वरीय नेताओं का नाम नहीं होने से जनता के बीच गलत संदेश जायेगा. बैठक में निमंत्रण पत्र पर पूर्व सांसद द्वय नवल किशोर राय, डा अर्जुन राय, पूर्व मंत्री डा रामचंद्र पूर्वे, सुरेंद्र राम, अशलम आजाद, मो खलील अंसारी, गौरी शंकर नागदंश समेत अन्य पूर्व विधायकों के नाम का उल्लेख कराने की मांग की है. बैठक में यह भी कहा गया कि उक्त वरीय नेताओं के नाम का उल्लेख नहीं कराया गया तो इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कार्यकर्ता उक्त समारोह से अलग रह सकते हैं. मौके पर भाग्य नारायण मिश्र, मुकेश कुमार सिंह, राम विजय राय, नवल पंजियार, रामू राय, बेचन नद्दाफ, मोकिन साफी, सुरेश पासवान व राम लक्षण राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें