एसपी के बॉडीगार्ड पर अपहरण का आरोप महिला थाने की मुंशी ने लगाया आरोपभभुआ थाने में दिया प्राथमिकी का आवेदन एसपी ने दिये जांच के आदेश मुंशी सहित आरोपित पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ महिला थाने की मुंशी धर्मशीला देवी ने एसपी के बॉडीगार्ड सहित दो पुलिसकर्मियों पर अपहरण व मारपीट का आरोप लगाया है. मुंशी ने अपहरण व मारपीट की प्राथमिकी का आवेदन भभुआ थाने में दिया गया. इस मामले में एसपी ने महिला मुंशी सहित आरोपित पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने पूरे मामले को पहले से चले आ रहे विवाद की एक कड़ी बताया है. महिला थाने में पदस्थापित मुंशी धर्मशीला द्वारा प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन के मुताबिक एक जनवरी की शाम छह बजे जब वह थाने से ड्यूटी कर पुलिस लाइन स्थित अपने आवास जा रही थी, तभी भभुआ थाना के सामने मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति ने रास्ता पूछने के बहाने बुलाया व नजदीक जाने पर बेहोशी की दवा सुंघा कर एक स्कॉर्पियो में बैठा कर जबरन लेकर भाग गये. जब उक्त महिला मुंशी को होश आया तो उसने पाया कि वह मोहनिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे चाट में पड़ी हुई है. उसके हाथ,पैर व मुंह बांधे हुए थे. वहां दो अज्ञात महिलाओं ने उसके हांथ,पैर व मुंह खोले जिसके बाद उक्त घटना की सूचना मोहनिया थाने को दी. मोहनिया पुलिस ने उन्हें चांदनी चौक स्थित ओवरब्रिज के पास से थाने ले गयी और पूरी घटना की जानकारी दी. उक्त मामले में महिला मुंशी द्वारा पूर्व की दुश्मनी को लेकर एसपी के बॉडीगार्ड सुदामा राम व सिपाही राजन सिंह को आरोपी बनाया गया है. इधर पूरे घटनाक्रम पर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि महिला मुंशी व आरोपित पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपित बॉडीगार्ड सुदामा राम व मुंशी धर्मशीला के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है. बॉडीगार्ड सुदामा की बुआ ने उक्त महिला मुंशी पर 11 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था. उस मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय द्वारा की जा रही है. उसमें बॉडीगार्ड की बुआ ने सीडी भी उपलब्ध कराया है. इसी बीच यह नया मामला सामने आया है. इसकी भी जांच डीएसपी मुख्यालय से करायी जायेगी और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
एसपी के बॉडीगार्ड पर अपहरण का आरोप
एसपी के बॉडीगार्ड पर अपहरण का आरोप महिला थाने की मुंशी ने लगाया आरोपभभुआ थाने में दिया प्राथमिकी का आवेदन एसपी ने दिये जांच के आदेश मुंशी सहित आरोपित पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ महिला थाने की मुंशी धर्मशीला देवी ने एसपी के बॉडीगार्ड सहित दो पुलिसकर्मियों पर अपहरण व मारपीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement