24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैश- ए- मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में हमले की योजना बना रहे हैं : पुलिस

नयी दिल्ली: जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों के राष्ट्रीय राजधानी में घुस आने का संदेह है और वे बंधक बनाने सहित हाईप्रोफाइल हमले की योजना बना रहे हैं जिसके बाद महानगर में आज सुरक्षा बढा दी गयी. एक दिन पहले ही पाकिस्तान स्थित संगठन के आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला किया था. […]

नयी दिल्ली: जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों के राष्ट्रीय राजधानी में घुस आने का संदेह है और वे बंधक बनाने सहित हाईप्रोफाइल हमले की योजना बना रहे हैं जिसके बाद महानगर में आज सुरक्षा बढा दी गयी. एक दिन पहले ही पाकिस्तान स्थित संगठन के आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमला किया था. दिल्ली पुलिस को आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिली है.

पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने भी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवाद से मुकाबला करने में नागरिकों का संदिग्ध लोगों, वस्तुओं, गतिविधियों के प्रति सतर्क रहना जरुरी है. किसी भी संदिग्ध चीज के बारे में 100 नंबर या हेल्पलाइन संख्या 1090 पर सूचना दें.” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली. पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और महानगर के महत्वपूर्ण स्थानों सहित विभिन्न जगहों पर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल से सहयोग मांगा गया है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास जैश ए मोहम्मद के दो प्रमुख सदस्यों के बारे में जानकारी है जो दिल्ली में घुसे हुए हैं और संदेह है कि वे हाईप्रोफाइल हमले या बंधक बनाने की योजना बना रहे है.” उन्होंने कहा, ‘‘अलर्ट के बाद सुरक्षा बढाने के लिए हमें अर्द्धसैनिक बलों की कुछ अतिरिक्त कंपनियां मुहैया कराई गयी हैं.’ ‘पठानकोट हमले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में कल ही अलर्ट जारी कर दिया गया था.हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और महानगर के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढा दी गई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली, मध्य दिल्ली के मशहूर बाजारों और दिल्ली के लुटियंस इलाके सहित कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा औैर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के जवान तैनात हैं और सुरक्षा इकाइयों से कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में वीआईपी को संभावित खतरे को देखते हुए रणनीति तैयार की जाए.संयुक्त पुलिस आयुक्त एम. के. मीणा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बैरीकेड लगाने और लगातार जांच जारी रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आतंकवाद निरोधक उपाय किए जा रहे हैं. रेलवे और मेट्रो स्टेशनों के आसपास भी सुरक्षा बढा दी गई है.”
बहरहाल उन्होंने विशेष सूचना के बारे में बताने से इंकार कर दिया.इससे पहले दिल्ली…लखनउ शताब्दी को जांच के लिए गाजियाबाद में रोका गया और दिल्ली तथा कानपुर के बीच बम के खतरे की संभावना को देखते हुए कई अन्य रेलगाडियों की आवाजाही प्रभावित रही.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें आज सुबह रेलवे नियंत्रण कक्ष से फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली और कानपुर के बीच चलने वाली एक रेलगाडी में बम विस्फोट का खतरा है.” अधिकारी ने बताया कि महानगर के सभी रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान चलाया गया और उस मार्ग की सभी रेलगाडियों की जांच की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें