10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र बलों ने दी सलामी

सशस्त्र बलों ने दी सलामीछातापुर. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के 42 वीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार में रविवार को राजकीय समारोह आयोजित किया. स्व मिश्र के समाधि स्थल के समीप आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के काबीना मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित […]

सशस्त्र बलों ने दी सलामीछातापुर. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के 42 वीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार में रविवार को राजकीय समारोह आयोजित किया. स्व मिश्र के समाधि स्थल के समीप आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के काबीना मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही मौके पर प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी कुमार एकले सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी नेता व गण्यमान्य ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि नेे स्थल पर स्थित ललितेश्वर नाथ मंदिर में वेदाचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना कराया गया. पूजा अर्चना के बाद सशस्त्र बलों के द्वारा सलामी दी गयी. इस मौके पर स्व ललित बाबू के ज्येष्ठ पुत्र विजय कुमार मिश्र व संजय कुमार मिश्र सहित अन्य परिजन उपस्थित थे. समाधि स्थल सहित समारोह स्थल को रंग रोगन के साथ भव्य तरीके से सजाया गया था. राजकीय समारोह में 10. 35 बजे डीएम व एसपी पहुंचे. मुख्य अतिथि का आगमन 11.35 बजे हुआ. हालांकि वीरपुर व त्रिवेणीगंज के प्रशासनिक पदाधिकारी समय पूर्व ही समारोह स्थल पर पहुंच कर तैयारी में जुटे हुए थे. राजकीय समारोह में क्षेत्रीय सांसद व विधायक के शामिल नहीं होने पर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें