18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले सड़क जाम

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले सड़क जाम फोटो : 1परिचय : सड़क जाम करते लोग तथा इसमें शामिल पूर्व विधान पार्षद मिश्री लाल यादव. शिक्षक के परिवार को 25 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग तारडीह. लागमा गांव में शिक्षक की हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सकतपुर चौक पर […]

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले सड़क जाम फोटो : 1परिचय : सड़क जाम करते लोग तथा इसमें शामिल पूर्व विधान पार्षद मिश्री लाल यादव. शिक्षक के परिवार को 25 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग तारडीह. लागमा गांव में शिक्षक की हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सकतपुर चौक पर रविवार को सड़क जाम कर दिया. इससे घंटों यातायात बाधित रहा. लोगों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को सरकार सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये मुआवजा दे. जाम स्थल पर पहुंचे पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता मिश्री लाल यादव ने कहा कि सरकार ने नये साल के तोहफा के रूप में दरभंगा को दो अभियंता और एक शिक्षक की हत्या के रूप में दिया है. अपने को सुशासन की सरकार कहती है जबकि यहां दिन दहाड़े एके 47 से सड़क निर्माण कराने वाले अभियंताओं को भूना जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है. न्याय की बात करने वाली सरकार बिहार कि जनता को यह कैसी न्याय दे रही है. जनता यह सब देख रही है. यदि हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसको लेकर आंदोलन को तेज किया जायेगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब 25 लाख रूपया बतौर मुआवजा उपलब्ध कराये. साथ ही सरकारी नौकरी भी दे. जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार कोे दो दिनों के अन्दर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं बहेड़ा के पुलिस निरीक्षक राज नारायण सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात लगमा गांव निवासी शिक्षक मदन मोहन चौधरी की ईंट पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में सकतपुर थाना में मृतक के बहनोई मोहन चौधरी के फर्द बयान पर कांड सं. 1/2016 दर्ज करवाया गया है. इसमें लगमा गांव निवासी किशोर चौधरी, पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी, राघवेन्द्र चौधरी और मनीगाछी थाना क्षेत्र के सुनील झा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नामजद अभियुक्तों में से पुलिस ने पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें