20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी समर्थन नीति का विरोध करने वाले पहले नेता थे एबी वर्द्धन

इमरजेंसी समर्थन नीति का विरोध करने वाले पहले नेता थे एबी वर्द्धन कम्युनिस्ट नेता के निधन पर जगह जगह शोक सभा, दी गयी श्रद्धांजलिदरभंगा. वामपंथी नेता एबी वर्द्धन के निधन पर रविवार को जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित कर उन्हेंं श्रद्धांजलि दी गयी. पंडासराय स्थित भाकपा माले के जिला कार्यालय में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि […]

इमरजेंसी समर्थन नीति का विरोध करने वाले पहले नेता थे एबी वर्द्धन कम्युनिस्ट नेता के निधन पर जगह जगह शोक सभा, दी गयी श्रद्धांजलिदरभंगा. वामपंथी नेता एबी वर्द्धन के निधन पर रविवार को जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित कर उन्हेंं श्रद्धांजलि दी गयी. पंडासराय स्थित भाकपा माले के जिला कार्यालय में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने वामपंथ और गरीबों के आंदोलन का मसीहा एबी वर्द्धन को बताते हुए कहा कि वे कम्युनिस्ट आंदोलन के पहली पीढ़ी के नेता थे, जिन्होंने सीपीआइ के आधिकारिक इमरजेंसी समर्थन नीति का विरोध किया था. शोक सभा में माले नेता आरके सहनी, सदिक भारती, अवधेश सिंह, रानी शर्मा, गंगा मंडल, रवींद्र यादव, संतोष प्रिंस, राजा पासवान आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता कल्याण भारती ने की. वामपंथी नेता के सम्मान में पार्टी कार्यालय का झंडा आधा झूका दिया गया. इस क्रम मेंं बिहार स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रविवार को राज अस्पताल परिसर स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय मेें शोक सभा एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक आरके दत्ता की अध्यक्षता में हुई. दो मिनट का मौन रखकर सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर वक्ताओं ने श्री वर्द्धन को गरीबों का मसीहा बताया.वहीं एआइएसएफआर के जिला परिषद की ओर से शोक सभा में सीपीआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा. एबी वर्द्धन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. सभा में डा. सुमन कुमार झा, चंद्रभूषण झा, राजीव कुमार झा, उदय कुमार चौधरी, अमर पासवान, राजीव कुमार आदि ने विचार रखे. सभा की अध्यक्षता दीपक स्टार ने की. दूसरी ओर चंद्रशेखर आजाद युवा परिषद की जिला इकाई ने लक्ष्मीसागर रोड नंबर 6 में शोक सभा आयोजित कर डा. वर्द्धन भावभिनी श्रद्धांजलि दी. सभा की अध्यक्षता जनअधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव प्रो. गंगा प्रसाद ने की. सभा में वक्ताओंं ने इस क्षति को अपूर्णिय बताया. सभा में दीपक कुमार झा, विनय कु मार, सोनू तिवारी, अभिषेक अंकित, रविकांत झा आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें