11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के सबसे बड़े संसाधन हैं युवा : प्राचार्य

देश के सबसे बड़े संसाधन हैं युवा : प्राचार्य पूर्णिया. नेहरू युवा केंद्र की ओर से संचालित किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत आयोजित तीसरा चरण चार दिवसीय मित्र प्रशिक्षण शिविर के अंतिम बैच का समापन रविवार को हुआ.समापन के मौके पर राजस्थान सेवा सदन में आयोजित समारोह का शुभारंभ महिला कॉलेज की […]

देश के सबसे बड़े संसाधन हैं युवा : प्राचार्य पूर्णिया. नेहरू युवा केंद्र की ओर से संचालित किशोर-किशोरी स्वास्थ्य व विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत आयोजित तीसरा चरण चार दिवसीय मित्र प्रशिक्षण शिविर के अंतिम बैच का समापन रविवार को हुआ.समापन के मौके पर राजस्थान सेवा सदन में आयोजित समारोह का शुभारंभ महिला कॉलेज की प्राचार्य डा रीता सिन्हा, जिला युवा समन्वयक शिवाजी पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक छोटेलाल बहरदार, जिला परियोजना प्रबंधक स्वाति सिंधु व जिला तकनीकी सहजकर्ता सिद्धार्थ शर्मा ने किया. मौके पर प्राचार्य श्रीमती सिन्हा ने कहा कि युवा देश के सबसे बड़े संसाधन हैं.लेकिन युवाओं को देश के विकास के प्रति सजग और गंभीर होने की आवश्यकता है.उन्होंने युवाओं को नशाखोरी व अन्य बुरी आदतों से बचने की अपील की.वही समन्वयक श्री पांडेय ने टीन क्लब के माध्यम से गांव में स्वच्छता अभियान चलाने पर बल दिया.वही सुश्री सिंधु ने कहा कि कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों में होने वाले भावनात्मक, मानसिक व शारीरिक परिवर्तन को समझना है.इसी के अनुरूप उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन देकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जायेगा.मौके पर काफी संख्या में मित्र सलाहकार मौजूद थे.फोटो : 3 पूर्णिया 12, 13परिचय : 12 – कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि13 – उपस्थित मित्र सलाहकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें