पान/चौपाल बुनकर उत्थान संघ का बैठक फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – बैठक में संबोधित करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, चौसा तांती ततमा को विलोपित कर बिहार सरकार ने भले ही अनुसूचित जाति में शामिल कर दिया हो लेकिन हमलोग असंगठित होकर अपने अधिकार को नहीं पहचान पाये है. हमलोगों को संगठन में मजबूती गांव स्तर से प्रखंड और जिला तथा स्तर में राजनेतिक में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा. पान/चौपाल बुनकर जाति के लोग समाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुये है. जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना जरूरी है, तभी हमारा समाज का कल्याण हो सकता है. समाजिक स्तर पर कार्य कारने वाले लोगों को समाज के विकास के समय निकालना बहुत ही जरूरी है. जिससे हमारे समाज में सभी गतिविधि में विकास का द्वार खुल जायेगी. उक्त बाते चौसा प्रखंड के नवसिर्जित प्राथमिक विद्यालय विनोवा टोला देवनारायण शर्मा की अध्यक्षता में पान चौपाल बुनकर उत्थान संघ मधेपुरा के प्रखंडवार संगठन विस्तार कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रो रामेश्वर दास ने की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड स्तर पर एक कमेटी तैयार कर इसकी संचालन पूरे मजबूती से होगी. देव किशोर दास ने समाज के बच्चे पर शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि हमारे समाज को शिक्षित एवं संगठित होना आवश्यक है. हमलोगो प्रखंड वार संगठित होकर जिला स्तर पर सम्मेलन करेगेें. कार्यक्र म में रामचंद्र दास, कुशेश्वर दास, अनंदी शर्मा, पंसस मंटू शर्मा, किरण शर्मा, महेश्वर शर्मा, दिनेश शर्मा, सुधाकर शार्मा, चंदेश्वरी शर्मा, अरविंद दास उपसरपंच जीवन शर्मा, डा रमेश शर्मा, सुनील शर्मा, नरेश शर्मा, दानी शर्मा, मटुकी शर्मा, मिथिलेश शर्मा, रंजीत शर्मा आदि ने संगठन में हिस्सा लिया. इस मौके सैकड़ो लोगो की उपस्थिति देखी गयी.
पान/चौपाल बुनकर उत्थान संघ का बैठक
पान/चौपाल बुनकर उत्थान संघ का बैठक फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – बैठक में संबोधित करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, चौसा तांती ततमा को विलोपित कर बिहार सरकार ने भले ही अनुसूचित जाति में शामिल कर दिया हो लेकिन हमलोग असंगठित होकर अपने अधिकार को नहीं पहचान पाये है. हमलोगों को संगठन में मजबूती गांव स्तर से प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement