महिला फुटबॉल: गांव के मैदान से मेराडोना बनने की चाहत अमरेंद्र , सुपौल——————– फोटो – 5,6 व7कैप्सन – अभ्यास मैच का दृश्य, वार्मअप करती खिलाड़ी तथा नेशनल गेम्स खेल चुकी चार लड़कियां राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेलेंगी गांव की खिलाड़ी नेशनल गेम्स खेल चुकी हैं चार बेटियांविपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिखा रहीं जौहर, कला-संस्कृति विभाग बेखबरप्रतिनिधि, सुपौल दिन रविवार, समय सुबह करीब सात बजे, स्थान वीणा बभनगामा उच्च विद्यालय का मैदान. भीषण ठंड में जहां इतनी सुबह अधिसंख्य लोग रजाई में दुबके होंगे, वहीं करीब दो दर्जन लड़कियां मैदान में दौड़-धूप कर रही है. करीब आधे घंटे के बाद प्रारंभ हो गया बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों का अभ्यास मैच. गांव की इन सभी बच्चियों की उम्र तकरीबन 18 से कम ही है. बावजूद खेल का स्तर सामान्य से बिल्कुल ऊंचा. खिलाड़ियों का उत्साह व जोश भी देखने लायक. आम तौर पर पांव में पायल पहनने वाली लड़कियों ने बूट पट्टी धारण कर रखी है. अभ्यास मैच का यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला. स्थानीय कोच वेदानंद ठाकुर व संदीप इन प्रतिभावान खिलाड़ियों का मार्ग दर्शन कर रहे थे. ज्ञात हुआ कि गांव की इन बेटियों की टीम का प्रमंडल स्तर पर चयन के बाद उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है. इसी की तैयारी चल रही है. अब जिला फुटबॉल संघ के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं. संतोष ट्रॉफी खेल चुके जिले के पूर्व फुटबॉलर अभय शंकर भी कई दिनों से मैदान पर पहुंच कर इन्हें फुटबॉल खेलने का न सिर्फ टिप्स दे रहे हैं, बल्कि लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों के बाद भी गांव की ये लड़कियां साबित कर रही हैं कि बेटियों का दायरा अब सिर्फ घर की चौखट तक नहीं है, हौसला मिले तो ये आसमान के तारे भी तोड़ कर ला सकती हैं.राष्ट्रीय खेल में दिखाया प्रतिभा का जौहरटीम में शामिल वीणा पंचायत की पांच बेटियों का बीते वर्ष राज्य स्तर पर चयन हुआ था. इनमें से चार मिकी कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी व पिंकी कुमारी ने अंडमान निकोबार द्वीप में आयोजित इस खेल में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया था. नेताजी स्टेडियम में 21 से 29 नवंबर के बीच आयोजित विद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने आइपीएससी, कर्नाटक व गुजरात की टीम को पराजित किया था. गोवा से खेला गया मैच ड्राॅ रहा, जबकि क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की टीम से पेनाल्टी शूट आउट में शिकस्त मिली. राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बनाया स्थान वीणा बभनगामा की बालिकाओं की यह टीम छह जनवरी से बक्सर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत करेगी. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सर्वेश झा एवं सचिव सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार जिले की महिला टीम इस टूर्नामेंट में शामिल हो रही है. संसाधनों का टोटा, प्रशासन उदासीन नेशनल गेम्स खेल चुकी टीम की कप्तान मिकी ने बताया कि जिला, प्रमंडल व राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक उन्हें कोई सहयोग या सम्मान नहीं दिया गया. खिलाड़ियों ने बताया कि खेल के प्रति जबरदस्त ललक की वजह से पहले वे नंगे पैर खेलती थीं. बाद में कुछ अपना और बाकी स्थानीय लोगों के सहयोग से संग्रहित राशि से बूट आदि सामग्री खरीदी. कई खिलाड़ियों ने गर्व से बताया कि शरीर पर मौजूद जरसी टूर्नामेंट खेल कर खुद का जीता हुआ है. ज्ञात हुआ कि कोच की पहल पर मुखिया ज्योति कुमारी ने अब बूट आदि खरीदने के लिए राशि उपलब्ध करायी है. विद्यालय के पूर्व शारीरिक शिक्षक शंभू नाथ झा एवं प्रधानाध्यापक सुधाकर झा भी सहयोग कर रहे हैं. मेराडोना बनने की है चाहत फुटबॉल के मैदान पर मौजूद ग्रामीण क्षेत्र की इन बालिकाओं में कुछ कर गुजरने की तमन्ना स्पष्ट रूप से दिख रही है. खेल के क्षेत्र में एक नयी ऊंचाई हासिल करना चाहती हैं ये बेटियां. टीम में तीन बहनें एक साथ खेल रही हैं. इनमें से बड़ी व टीम की कप्तान मिकी बताती हैं कि कम उम्र में ही टीवी पर मेराडोना को फुटबॉल खेलते देखा था. तब से उन्हीं की तरह का फुटबॉलर बनने की चाहत है. सभी लड़कियां बताती हैं कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के इस प्रयास में उनके अभिभावक व गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
महिला फुटबॉल: गांव के मैदान से मेराडोना बनने की चाहत
महिला फुटबॉल: गांव के मैदान से मेराडोना बनने की चाहत अमरेंद्र , सुपौल——————– फोटो – 5,6 व7कैप्सन – अभ्यास मैच का दृश्य, वार्मअप करती खिलाड़ी तथा नेशनल गेम्स खेल चुकी चार लड़कियां राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेलेंगी गांव की खिलाड़ी नेशनल गेम्स खेल चुकी हैं चार बेटियांविपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिखा रहीं जौहर, कला-संस्कृति विभाग बेखबरप्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement