11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई योजनाओं की समीक्षा ऑन स्पॉट

पटना : सिंचाई योजनाअों की दुर्दशा पर जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने राज्य मुख्यालय, जिला व प्रमंडलों के वातानुकूलित कार्यालयों में नहीं, अब ऑन स्पॉट सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा कराने का निर्णय लिया है. ऑन स्पॉट सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा में अधिकारियों के साथ वे […]

पटना : सिंचाई योजनाअों की दुर्दशा पर जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने राज्य मुख्यालय, जिला व प्रमंडलों के वातानुकूलित कार्यालयों में नहीं, अब ऑन स्पॉट सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा कराने का निर्णय लिया है. ऑन स्पॉट सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा में अधिकारियों के साथ वे स्वयं भी मौजूद रहेंगे.
जनवरी में चार जिलों के 10 सिंचाई परिक्षेत्रों की सिंचाई योजनाअों का ऑन स्पॉट निरीक्षण व समीक्षा करने का कार्यक्रम भी उन्होंने तय कर दिया है.
सिंचाई योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सूबे के किसानों के नहीं मिलने पर मंत्री पिछली समीक्षा बैठकों में अपनी चिंता से सभी अधिक्षण व कार्यपालक अभियंताओं को अवगत करा चुके हैं, बावजूद इसके सिंचाई योजनाअों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा. प्राय: सभी जिलों में दिसंबर से अप्रैल तक रबी की सिंचाई होनी है, पर योजनाओं का हाल बेहाल है. मंत्री द्वारा ऑन स्पॉट समीक्षा किये जाने संबंधी तय कार्यक्रमों की जानकारी 10 जिलों के मुख्य अभियंताओं को दे दी गयी है. इन योजनाओं की खुद मंत्री द्वारा समीक्षा किये जाने की सूचना से जिलों में हड़कंप मचा है.
कार्यपालक व अधीक्षण अभियंताओं ने अपनी-अपनी छुट्टियां रद्द कर सिंचाई योजनाओं भौतिक व वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. यही नहीं, सिंचाई योजिाओं के भू-अर्जन की स्थिति का भी ब्योरा दसों जिलों में तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें