Advertisement
रघुवर एसआइटी गठित करें, सबूत देंगे : मरांडी
जमशेदपुर : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि फोन टेपिंग मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास हाइकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित करें, वह एसआइटी को सबूत देने के लिए तैयार हैं. बाबूलाल मरांडी शनिवार को जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ बाबूलाल ने कहा […]
जमशेदपुर : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि फोन टेपिंग मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास हाइकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित करें, वह एसआइटी को सबूत देने के लिए तैयार हैं.
बाबूलाल मरांडी शनिवार को जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ बाबूलाल ने कहा कि फोन टेपिंग राज्य का बड़ा मुद्दा है. यह आम लोगों की स्वतंत्रता के हनन का मुद्दा है. नेता, पत्रकार, वकील, ठेकेदार, व्यवसायी जैसे लोगों के फोन टेप कर लोगों की निजता का हनन करने का प्रयास किया गया है.
सत्ताधारी लोगों के फोन टेप भी हुए : बाबूलाल मरांडी ने कहा : मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि किस उद्देश्य से किसके आदेश से लगभग तीन हजार लोगों का फोन टेप
किया गया. मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इसमें सत्ताधारी दल के लोगों के भी फोन टेप किये गये हैं. देश या राज्य को किसी प्रकार का खतरा होने पर फोन टेप किया जाता है अौर उसके नियम हैं. गृह सचिव को पत्र लिख कर पूरी प्रक्रिया अपना कर फोन टेप किया जाता है.
दो माह में मुख्य सचिव के नेतृत्व में उसकी समीक्षा होती है.तहकीकात के बाद बोला : बाबूलाल ने कहा : प्रभात खबर में जो दो नंबर छपे हैं, मुख्यमंत्री बतायें कि वे किसके हैं. मैं सिर्फ अखबार में छपी खबर के आधार पर यह बात नहीं बोल रहा, बल्कि खबर छपने के बाद इसकी तहकीकात की. पता चला कि लगभग तीन हजार लोगों का फोन टेप किया गया है. इस राज्य में केंद्रीय एजेंसी भी सुरक्षित नहीं है.
कमेटी का नोटिफिकेशन जारी करें सीएम
बाबूलाल ने कहा : मुख्यमंत्री कमेटी गठन का नोटिफिकेशन जारी कर दें. उस कमेटी में जिसे रखना है रखें, हम आरोप को साबित कर देंगे़ कई अधिकारियों को जेल जाना पड़ेगा. मैं हवा में कोई बात नहीं बोलता़ इससे पहले डॉ इंतेजार अली के मामले को उठाया था अौर उसकी सच्चाई सामने आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement