11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार रखने के मामले में दो धराये

दोनार के रंजीत किराना स्टोर में रखा था हथियार दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के दोनार में रंजीत किराना स्टोर में हथियार प्लांट करने के चर्चित मामले में शनिवार के पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्त में ले लिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही […]

दोनार के रंजीत किराना स्टोर में रखा था हथियार

दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के दोनार में रंजीत किराना स्टोर में हथियार प्लांट करने के चर्चित मामले में शनिवार के पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्त में ले लिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि रंजीत किराना स्टोर के संचालक को फंसाने के लिए सुनियोजित तरीके से उनके दुश्मनों ने दुकान के काउंटर में चुपके से हथियार रख दिया और पुलिस को सूचना दे दी. जांच के क्रम में आर्म्स बरामद हो गया. पुलिस ने इसके बाद जब दुकान संचालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो मुहल्ले को लोग गोलबंद हो गये और अंतत: पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा.
इस मामले में पुलिस की संलिप्तता का भी मामला प्रकाश में आया. दुकान में लगे सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर इस मामले के फ्रेमिंग किये जाने की पुष्टि भी हो गयी. सिटी एसपी हर किशोर राय ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए पर्दाफाश करते हुए तत्काल दो की गिरफ्तारी भी कर ली. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने इस मामले में दो अन्य को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें