13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम तोड़नेवालों पर हुई कार्रवाई

राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों से 1,15, 970 रुपये जुर्माना राशि की हुई वसूली रांची : राजधानी में ट्रैफिक नियमों और मोटरयान नियमों का उल्लंघन कर और शराब के नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर अभियान […]

राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

वाहन चालकों से 1,15, 970 रुपये जुर्माना राशि की हुई वसूली

रांची : राजधानी में ट्रैफिक नियमों और मोटरयान नियमों का उल्लंघन कर और शराब के नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर अभियान विभिन्न चौक-चौराहों पर 3:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक चलाया गया.

अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइड, बिना इंश्योरेंस और शराब के नशे में वाहन चलानेवालों की जांच की गयी. जांच के दौरान कई लोगों को पकड़ा गया. जिनके सभी पेपर सही पाये गये, उन्हें छोड़ दिया गया. जिनके पास वाहन से संबंधित पेपर और अन्य सामान नहीं थे, उनसे जुर्माना वसूलने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अभियान चलाने का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाना है.

अभियान आगे भी जारी रहेगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि बिना हेलमेट के 499, ट्रिपल राइड के 33, बिना लाइसेंस के 134, बिना नंबर प्लेट के14 , बिना परमिट के 02, रांग पार्किंग के 24 और अन्य 67 सहित कुल 773 वाहनों की जांच की गयी. वाहन चालकों से 1,15, 970 रुपये जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें