अररिया : सिने स्टार अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाली फारबिसगंज की बीवी फातिमा से रंगदारी मांगने वाले शख्स को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पुअनि सीके टुडू, […]
अररिया : सिने स्टार अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाली फारबिसगंज की बीवी फातिमा से रंगदारी मांगने वाले शख्स को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पुअनि सीके टुडू, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, मो खालिफ, मो सलीम ने गुप्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेलवा घाट टोला से मो सुफियान पिता मो महबूब को गिरफ्तार किया.
जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गयी थी, उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामला फारबिसगंज थाना में दर्ज था. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पुअनि सीके टुडू, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, मो खालिफ, मो सलिम ने गुप्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेलवा घाट टोला से मो सुफियान पिता मो महबूब को गिरफ्तार किया, जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गयी थी. वह भी बरामद कर लिया गया.
क्या था मामला
केबीसी के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठने वाली फारबिसगंज की फातमा खातून से अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके मोबाइल पर फोन कर उसे जान मारने की धमकी दी गयी थी. अपराधियों ने मोबाइल संख्या 7781881280, 8969514279 व 7781818814 से उनके मोबाइल संख्या 7294193711 पर लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा मकान में तोड़ फोड़ किये जाने की भी धमकी दी गयी थी. इसको लेकर तमा खातून ने 28 दिसंबर को फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन दिया था.
कौन है फातमा खातून
फातमा खातून का जन्म पड़ोसी देश नेपाल में हुआ था. उसकी शादी शोएब नामक व्यक्ति से हुई थी. तब शोएब स्थानीय रेड लाइट एरिया में रहा करता था. शादी करने के बाद जब उसने देह व्यापार के खिलाफ लड़ाई लड़नी शुरू कर दी. वह 14 अगस्त 2014 को महिलाओं व किशोरियों के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड से जुड़ी.
संस्था में जुड़ने के बाद वह देह व्यापार के खिलाफ तथा महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई मजबूती क साथ लड़ना प्रारंभ कर दी. उसे इस प्रयास में सफलता भी मिलती रही. बाद में उसे रानी मुखर्जी की सहायता से केबीसी के हॉट शीट पर बैठने का मौका मिल गया, जहां उसने 25 लाख रुपये जीते. इसके बाद से ही वह अखबारों की सुर्खियां बन गयी.