9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव संघ ने बांटे कंबल, फोटो काले 1

हर-हर महादेव संघ ने बांटे कंबल, फोटो काले 1जमशेदपुर : हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को भी बिरसानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण हुआ. विदित हो कि संघ द्वारा गत 12 वर्षो से कंबल वितरण किया जा रहा है, और अब तक 1 लाख से […]

हर-हर महादेव संघ ने बांटे कंबल, फोटो काले 1जमशेदपुर : हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को भी बिरसानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण हुआ. विदित हो कि संघ द्वारा गत 12 वर्षो से कंबल वितरण किया जा रहा है, और अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को कंबल मुहैय्या कराया जा चुका है. रविवार को घाटशिला क्षेत्र में भी कंबल वितरण होगा. शनिवार को कंबल वितरण में जुगनू पांडेय, प्रिंस, सागर तिवारी, विभाष, मनीष सिंह, घनश्याम, बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित गिट्टी मशीन क्षेत्र में बलराम नाग, श्याम नाग, आकाश गोप, मोहन प्रमाणिक, सुरेश मुखी, जोन नंबर-4 में उमाकांत दास, डॉ साहेब शंकर नाग, परशुराम, मोहन, जोन नंबर-4 बी स्थित विश्वकर्मा मैदान में मोहन लोहार, सुरु लोहार, सुकेश लोहार, रवि लोहार, जोन नंबर-1 बी स्थित मछुआ पाडा में कन्हाई दास, कृष्ण किशोर नायक, आरएन गिरी, असित गोप, गणेश गोराई, जोन नंबर-1 बी शिशु मंदिर स्कूल मैदान में पांडेय लोहार, गुरुचरण, भीम, जोन नंबर 3 हरि मंदिर में मंटू गोप, कार्तिक गोप, छोटू लोहार, संध्या रानी महतो, सुरेश गोप, राम प्रसाद गोप, बुलेट गोप, उज्जवल, जोन नंबर 2ए में बिष्णु कुमार सोरेन, अजरुन टुडू, चंदू सोरेन, सागर सांडिल, सुमा लोहार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें