14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 31 गांवों में सौर ऊर्जा से मिलेगा पानी

जिले के 31 गांवों में सौर ऊर्जा से मिलेगा पानी – सौर ऊर्जा चलित ग्रामीण जलापूर्ति योजना होगी शुरू – गांव में 150 से 250 की अाबादी होना जरूरी – 21 गांव जमशेदपुर प्रमंडल व 10 आदित्यपुर प्रमंडल में वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के 31 ऐसे गांव जहां बिजली नहीं है और 150 से 250 अाबादी […]

जिले के 31 गांवों में सौर ऊर्जा से मिलेगा पानी – सौर ऊर्जा चलित ग्रामीण जलापूर्ति योजना होगी शुरू – गांव में 150 से 250 की अाबादी होना जरूरी – 21 गांव जमशेदपुर प्रमंडल व 10 आदित्यपुर प्रमंडल में वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के 31 ऐसे गांव जहां बिजली नहीं है और 150 से 250 अाबादी है, वहां सौर ऊर्जा चलित ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. सचिव ने सौर ऊर्जा चलित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए गांव अौर स्थल चयन करने का निर्देश दिया है. 31 में 21 गांव जमशेदपुर प्रमंडल में और 10 आदित्यपुर प्रमंडल के अंतर्गत हैं. सौर ऊर्जा चलित ग्रामीण जलापूर्ति योजना वर्ष 2012 से चल रही है. दोनों प्रमंडल में 31 गांव का लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष के लिए दिया गया है. एक ग्रामीण जलापूर्ति योजना की लागत 4.90 आयेगी, जिसमें सोलर मोटर पंप के लिए 1. 80 लाख रुपये तथा पाइप बिछाने अौर टंकी निर्माण में 3.10 लाख रुपये लगेंगे. ————–कम राशि खर्च होने पर शोकॉजपेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव ने आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर सितंबर 2015 तक राज्य योजना में सात लाख रुपये ही खर्च करने पर 15 दिनों में जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. पत्र के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में 63.32 लाख रुपये खर्च करने थे, जिसके स्थान पर सितंबर तक मात्र सात लाख खर्च किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें