15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाना को मिला एनटीपीसी से जमालपुर जैक नर्मिाण का ऑर्डर

कारखाना को मिला एनटीपीसी से जमालपुर जैक निर्माण का ऑर्डर फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : जमालपुर रेल कारखाना प्रतिनिधि , जमालपुररेल इंजन कारखाना जमालपुर के गुणवत्तापूर्ण कार्य तथा समय पर अपने उपभोक्ताओं को सामान की डिलिवरी देने की धमक दूर तक पहुंच चुकी है. इसी का परिणाम है कि एनटीपीसी टांडा ने रेल कारखाना […]

कारखाना को मिला एनटीपीसी से जमालपुर जैक निर्माण का ऑर्डर फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : जमालपुर रेल कारखाना प्रतिनिधि , जमालपुररेल इंजन कारखाना जमालपुर के गुणवत्तापूर्ण कार्य तथा समय पर अपने उपभोक्ताओं को सामान की डिलिवरी देने की धमक दूर तक पहुंच चुकी है. इसी का परिणाम है कि एनटीपीसी टांडा ने रेल कारखाना को जमालपुर जैक के निर्माण का तो ऑर्डर दिया ही है साथ में 40 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया है. इस बात की जानकारी मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.उन्होंने बताया कि अब तक नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ रेल कारखाना का संबंध इंजन बनाने को लेकर रहा था. परंतु जमालपुर जैक के लिए पहली बार वहां से कोई आदेश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जमालपुर जैक से मिलता जुलता जैक का निर्माण विश्व की कई अन्य कंपनियां भी करती है. फिर भी क्वालिटी एवं कीमत के मामले में जमालपुर जैक को एक ब्रांडेड जैक का गौरव प्राप्त है. जिसके कारण यह ऑर्डर मिल पाया है. उन्होंने प्राप्त 40 लाख रुपये का चेक कारखाना के डिप्टी सीएओ प्रभाष कुमार हलदर को सौंपते हुए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि इससे पहले भी भारत के रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ को जमालपुर रेल कारखाना ने जमालपुर जैक का सेट बेचा था. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनटीपीसी को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जैक का डिलिवरी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही देश के अन्य संगठनों को भी जमालपुर जैक बेचने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. रेल कारखाना की इस उपलब्धि पर उन्होंने कारखाना के कर्मचारियों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें