21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मैट्रिक-इंटर के 45,020 परीक्षार्थी, जल्द तय होंगे केंद्र

जिले में मैट्रिक-इंटर के 45,020 परीक्षार्थी, जल्द तय होंगे केंद्र-परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार, जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक कललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ हो रही है. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही […]

जिले में मैट्रिक-इंटर के 45,020 परीक्षार्थी, जल्द तय होंगे केंद्र-परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार, जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक कललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से आरंभ हो रही है. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इस बार भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट को मिलाकर परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष (2015) के समान ही 45 हजार से अधिक है. अत: परीक्षा केंद्रों की संख्या भी लगभग पूर्ववत ही होने की संभावना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. 4 जनवरी को जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक होगी. इसमें परीक्षा केंद्रों पर अंतिम रूप से निर्णय लेते हुए उसे झारखंड अधिविद्य परिषद भेज दिया जायेगा.मैट्रिक के 65, इंटर के 23 परीक्षा केंद्र संभावितपिछले वर्ष के आंकड़े को देखा जाये, तो मैट्रिक व इंटर में कुल 45 हजार 412 परीक्षार्थी थे. इनमें मैट्रिक के 24 हजार 477 परीक्षार्थियों के लिए 65 और इंटर के 20 हजार 935 परीक्षार्थियों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं, इस बार परीक्षार्थियों की कुल संख्या 45 हजार 20 है. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग पिछले साल के समान ही होगी. इनमें जिले के शहरी क्षेत्र में 33 और ग्रामीण क्षेत्र में 32 मैट्रिक परीक्षा केंद्र होंगे.वर्ष 2016 की परीक्षा में जिले से परीक्षार्थियों की संख्यामैट्रिक : 24 हजार 734इंटरमीडिएटसाइंस : 4,838कॉमर्स : 6,091आर्ट्स : 9,357————————–मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. चार जनवरी को जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.-मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें