मारे गये इंजीनियर की पत्नी को लेकर परिजन चिंतित फोटो नंबर-100,परिचय- रीना के परिजनो को मूल प्रमाण पत्र देते प्राचार्यअंबा(औरंगाबाद). पिछले दिनों दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवरामपुर में अपराधियों के गोली से मारे गए इंजीनियर ब्रजेश कुमार की पत्नी रीना अब जीवन संवारने का प्रयास कर रही है. शनिवार को रीना के पिता व भाई महिला कॉलेज मुड़िला अंबा में इंटर के मूल प्रमाण पत्र के लिए पहुंचे. दरभंगा में मारे गये ब्रजेश बस्तीपुर डेहरी के निवासी थे. वे सी एंड सी कंपनी में सड़क निर्माण की देखरेख कर रहे थे. इसी क्रम में 26 दिसंबर को अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया. कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा गांव में उनका ससुराल था. रीना महिला कॉलेज मुड़िला से वर्ष 2007 में इंटर की पढ़ाई की थी. शादी होने के बाद वह मूल प्रमाण नहीं ले सकी. रीना के पिता शंभु प्रसाद ने बताया कि उसकी एक बेटी है दर्शिता कुमुद जो अभी दो वर्ष की है. प्रमाण पत्र लेते हुए रीना के परिजन फफक पड़े और प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह से बताया कि जहां ब्रजेश कार्यरत थे, वहा बीएमपी को सुरक्षा में लगाया गया था. घटना से एक दिन पहले सभी सुरक्षाकर्मी को हटा लिया गया. रीना के पिता ने कहा कि अनुकंपा पर नौकरी मिल जाये इसके लिए प्रमाण पत्र की जरूरत है. प्राचार्य ने उन्हें दुख के घड़ी में धैर्य से काम लेने व कॉलेज की ओर से यथासंभव सहयोग करने की बात कही.
BREAKING NEWS
Advertisement
मारे गये इंजीनियर की पत्नी को लेकर परिजन चिंतित
मारे गये इंजीनियर की पत्नी को लेकर परिजन चिंतित फोटो नंबर-100,परिचय- रीना के परिजनो को मूल प्रमाण पत्र देते प्राचार्यअंबा(औरंगाबाद). पिछले दिनों दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवरामपुर में अपराधियों के गोली से मारे गए इंजीनियर ब्रजेश कुमार की पत्नी रीना अब जीवन संवारने का प्रयास कर रही है. शनिवार को रीना के पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement