बुनियादी विद्यालय बसुआ में महीनों से बंद है एमडीएम मनमानी : – सत्र 2014-15 में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भी नहीं बंटी – बीइओ औराई व एचएम की मिलीभगत से योजनाएं फंसी – आरटीआइ कार्यकर्ता ने की शिकायत, अनशन की चेतावनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालया-बसुआ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से सरकारी योजनाएं फंसी हुई हैं. महीनों से एमडीएम का संचालन बंद है तथा बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भी नहीं मिली है. इस संबंध में बसुआ निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता मणि कुमार ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की है. चेताया है कि 20 दिन में जांच कराकर कार्रवाई नहीं हुई तो वे विद्यालय के प्रांगण में ही शांतिपूर्ण अनशन करेंगे. मणि कुमार ने शनिवार को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अनुमंडलाधिकारी पूर्वी, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल व जिलाधिकारी को शिकायती प्रतिवेदन दिया है. बताया है कि बुनियादी विद्यालय में पूरी व्यवस्था बिगड़ गयी है. कई महीनों से बच्चों को एमडीएम नहीं मिल रहा है. वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण भी अब तक नहीं किया गया है. बताया है कि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भी गड़बड़ी की जाती है. वर्ष 2015 में तीन बार शिक्षक उपस्थिति पंजी बदला गया. सादे पेज पर कटिंग कर या ह्वाइटनर का प्रयोग करके उपस्थिति बनायी जाती है. शिक्षक समय पर नहीं आते या फिर कई दिनों तक आते ही नहीं. इसके चलते बच्चों की उपस्थिति भी कम ही रहती है. आरटीआइ कार्यकर्ता ने बताया कि इस विद्यालय में हाइकोर्ट के निर्देशानुसार डिपुटेशन पर शिक्षकों को रखा गया था, लेकिन बीइओ व एचएम की संलिप्तता से उन्हें हटा दिया गया.
Advertisement
बुनियादी वद्यिालय बसुआ में महीनों से बंद है एमडीएम
बुनियादी विद्यालय बसुआ में महीनों से बंद है एमडीएम मनमानी : – सत्र 2014-15 में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भी नहीं बंटी – बीइओ औराई व एचएम की मिलीभगत से योजनाएं फंसी – आरटीआइ कार्यकर्ता ने की शिकायत, अनशन की चेतावनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालया-बसुआ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement