कोल्हान विवि : 13 कॉलेजों में खर्च होंगे 4.25 करोड़ 12प्रयोगशाला व पुस्तकालयों का कायाकल्प, एचआरडी की बैठक में मिली स्वीकृति (फ्लैग)- एक सप्ताह के अंदर कॉलेज के खाते में हस्तांतरित होगी राशिसुकेश कुमार, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के सभी 13 अंगीभूत कॉलेजों में पुस्तकालय व प्रयोगशाला का कायाकल्प होगा. इस पर 4.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वित्तीय वर्ष 2015-16 में विश्वविद्यालय को यह अनुदान राशि मिल मिलेगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार एक सप्ताह के अंदर कॉलेजों को राशि का आवंटन कर दिया जायेगा. गत 30 दिसंबर को एचआरडी, रांची में सभी विश्वविद्यालय के सीसीडीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.को-ऑपरेटिव कॉलेज को सबसे अधिक अनुदानजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को प्रयोगशाला के लिए 18.75 लाख तथा पुस्तकालय के लिए 19.23 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. वहीं जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज तथा द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन को छोड़ सभी कॉलेजों को एक सामान ही राशि आवंटित की जायेगी.एचआरडी की गाइडलाइन के तहत खर्च होगी राशिएचआरडी की गाइडलाइन के तहत राशि खर्च होगी. पुस्तकालय में किताब के लिए 10 लाख, कंप्यूटर के लिए पांच लाख तथा फर्नीचर के मद में 4 लाख 23 हजार रुपये तक खर्च किये जायेगें. वहीं प्रयोगशाला में उपकरणों के लिए 8 लाख, फर्नीचर के लिए 2 लाख, केमिकल्स के लिए 1 लाख 50 हजार तथा अन्य लैब कार्य के लिए 1 लाख रुपये खर्च किये जा सकते हैं………किस कॉलेज को कितना आवंटनकॉलेज राशि लाख रुपये में (प्रयोगशाला) राशि (पुस्कालय)को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर 18.75 19.23 वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर 12.50 19.24 वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर 12.50 19.23ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस 18.75 19.23एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर 12.50 19.23एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर 12.50 19. 23 घाटशिला कॉलेज, घाटशिला 12.50 19.23बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा 12.50 19. 23 सिंहभूम कॉलेज, चांडिल 12.50 19. 23 केएस कॉलेज, सरायकेला 12.50 19. 23 टाटा कॉलेज, चाईबासा 12.50 19. 23 जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर 12.50 19. 23 महिला कॉलेज, चाईबासा 12.50 19. 23 ………….“ एचआरडी से 13 अंगीभूत कॉलेजों के लिए 4.25 करोड़ रुपये आवंटन की स्वीकृत दे दी है. एक सप्ताह के अंदर सभी कॉलेजों को राशि भेज दी जायेगी. यह राशि पुस्तकालय व प्रयोगशाला के लिए प्राप्त हुई है.-डॉ रविंद्र कुमार सिंह, सीसीडीसी, कोल्हान विश्वविद्यालय\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
कोल्हान विवि : 13 कॉलेजों में खर्च होंगे 4.25 करोड़ 12
कोल्हान विवि : 13 कॉलेजों में खर्च होंगे 4.25 करोड़ 12प्रयोगशाला व पुस्तकालयों का कायाकल्प, एचआरडी की बैठक में मिली स्वीकृति (फ्लैग)- एक सप्ताह के अंदर कॉलेज के खाते में हस्तांतरित होगी राशिसुकेश कुमार, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के सभी 13 अंगीभूत कॉलेजों में पुस्तकालय व प्रयोगशाला का कायाकल्प होगा. इस पर 4.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement