20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी में एक घर जला, मुआवजे की मांग

आगजनी में एक घर जला, मुआवजे की मांग महिषी. क्षेत्र के सिरवार विरवार पंचायत के पौराडीह निवासी पचौड़ी शर्मा के घर में शुक्रवार की रात आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी. आगजनी में घर में रखा दो साइकिल, बरतन, वस्त्र, आभूषण सहित सभी सामान जलकर गया. पीड़ित ने सीओ रमण कुमार वर्मा सहित […]

आगजनी में एक घर जला, मुआवजे की मांग महिषी. क्षेत्र के सिरवार विरवार पंचायत के पौराडीह निवासी पचौड़ी शर्मा के घर में शुक्रवार की रात आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी. आगजनी में घर में रखा दो साइकिल, बरतन, वस्त्र, आभूषण सहित सभी सामान जलकर गया. पीड़ित ने सीओ रमण कुमार वर्मा सहित थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. —-निधन पर शोकसहरसा शहर. भाजपा कला-संस्कृति मंच के प्रदेश मंत्री सह पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा ने लगमा पंचायत के मुखिया प्रभाष चंद्र झा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अच्छा काम किया था. उनके निधन से भाजपा को गहरा आघात लगा है. —-चोर को किया पुलिस के हवाले कहरा. शुक्रवार देर रात चोरों ने बनगांव बाबाजी कुटी प्रांगण से कीमती सामान चुराने का प्रयास करने के क्रम में एक चोर को रंगेहाथ पकड़ बनगांव थाना को सुपुर्द किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात स्थानीय अजय कुमार ने तीन-चार अज्ञात को कुटी परिसर में संदिग्ध अवस्था में देखने पर आवाज लगायी. आवाज सुन तीन भाग गये, जबकि एक पकड़ा गया. शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गये. सभी ने मिलकर रात में ही संदिग्ध को बनगांव थाना को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष मुकेश मुंडल ने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति तिलाठी निवासी राजीव कुमार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. —ग्रामीणों ने किया रोड जाम नवहट्टा. स्थानीय बाजार में रौदी चौक के पास नाली से बह रहे गंदे पानी का रिसाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इससे आमलोग सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने रौदी चौक को जाम कर दिया. बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, सीओ डॉ शफी अख्तर के पहल के बाद आवागमन बहाल हुआ. —राशि वितरित बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हथमंडल के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार भगत व ईटहरी पंचायत के मुखिया लुरक चौधरी व अध्यक्ष कर्मवती देवी के द्वारा छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 का राशि वितरित किया गया. —-सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगा अनुदान नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र में एक केवी क्षमता के रूफटॉप सोलर पावर प्लांट 20 प्रतिशत के भुगतान पर आवंटित की जायेगी. शेष 80 प्रतिशत का भुगतान सरकारी स्तर पर की जायेगी. बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि एक केवी क्षमता के सोलर पावर प्लांट के लिए 50 लाभार्थी का चयन किया जायेगा. एक सोलर प्लेट की कीमत दो लाख 50 हजार है, जिसमें 20 प्रतिशत 50 हजार का भुगतान लाभार्थी को करना है. शेष राशि अनुदान में दिया जायेगा. —बांस के सहारे बिजली की आपूर्तिसहरसा शहर. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज भी वार्ड नंबर-39 के सैकड़ों उपभोक्ता बांस के सहारे बिजली जलाने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर वाले आवेदन विभाग को कई बार दिया, लेकिन आश्वासनों बाद भी पोल उपलब्ध नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर अब आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. —-जनता दरबार का आयोजन महिषी. महिषी थाना परिसर में सीओ व पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित वाद-विवाद के निष्पादन में कोठिया, कंदाहा सहित कई गांव के लोगों ने आवेदन देकर दखल-कब्जा का गुहार लगाया है. सीओ रमण कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में अभिलेखों की पुष्टि व स्थल जांच के बाद विधि सम्मत फैसला दिया जायेगा. जनता दरबार में थाना प्रतिनिधि एसआई रामइकबाल शर्मा सहित राजस्व कर्मचारी सहित अन्य मौजूद थे. नवहट्टा. स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर सीओ डॉ शफी अख्तर, थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, सीआई अर्जुन पासवान आदि मौजूद थे.—-वाहन दुर्घटना में जख्मी, प्राथमिकी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के सौर बाजार मुख्य मार्ग स्थित पुरानी हाइस्कूल सौर बाजार के समीप सड़क किनारे घर के पास बीते सात दिसंबर को हुई दुर्घटना में कविराज कुमार गुप्ता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें