कोलकाता : ट्रेन में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये सेना के जवानों के नाम पंकज कुमार और बालक राम यादव है. हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के डिब्बे में गत रविवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का उनपर आरोप है. एक अन्य जवान, मंजरीश त्रिपाठी, जिसपर पीड़िता को जबरन शराब पिलाने का आरोप है, पहले ही पुलिस की हिरासत में है. मंजरीश को जीआरपी ने मधुपुर रेलवे स्टेशन से उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
पंकज और बालक तभी से फरार थे. पीड़िता हावड़ा स्टेशन से उक्त ट्रेन में सवार हुयी थी. आरोप है कि सेना इन जवानों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरपीएफ हावड़ा द्वारा सूचना मिलने पर आरपीएफ ने मधुपुर स्टेशन में ट्रेन के डिब्बे से पीड़िता को उद्धार किया था. इसके बाद ही मंजरीश को गिरफ्तार किया गया था. पंकज और बालक पर धारा 376, धारा 376 (डी) और पक्सो कानून की धारा 4 व 8 लगायी गयी है.
शुक्रवार देर रात उन्हें कोलकाता लाया गया. शनिवार को उन्हें हावड़ा की अदालत में पेश किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालकराम का घर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में और पंकज कुमार का घर बिहार के वैशाली में है. दोनों ही अगरतला के बीएसएफ यूनिट में कार्यरत थे. रविवार को घटना के बाद वह मधुपुर से भाग कर अपने घर चले गये थे. शुक्रवार रात को काम पर जाने के लिए अगरतला के लिए वह रवाना हो रहे थे. तभी गुवाहाटी से उन्हें गिरफ्तार किया गया.