जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (जिफ़) का आठवां संस्करण आज शुरू हो रहा है. फ़िल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा इसका उद्घाटन करेंगे.
चार दिवसीय महोत्सव की शुरुआत इरफ़ान ख़ान अभिनीत ‘पीकू’ से होगी और समापन ‘सांकल’ से होगा.
इस बार का यह महोत्सव लेखकों को समर्पित किया गया है. समारोह में भारत सहित 35 देशों की 152 फ़िल्में दिखाई जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज कर्नाटक जा रहे हैं. वह रविवार को मैसूर में राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन चुनाव के तहत आज राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अघ्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा.
17 जनवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा.
दो साल के अंतराल के बाद इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) नए नाम प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के साथ नई शुरुआत कर रहा है.
मुंबई के राष्ट्रीय स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ इसकी शुरुआत होगी.
इसके पहले मुक़ाबले में मेजबान मुंबई रॉकेट्स का सामना साइना नेहवाल के नेतृत्व वाली टीम अवध वॉरियर्स से होगा.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से केपटाउन में खेला जाएगा.
डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों से हरा दिया था.
इस जीत की बदौलत इंग्लैंड चार मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)