12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिम जनजातियों के बीच बांटे कंबल

गुमला : प्रभात खबर ने शुक्रवार को नववर्ष पर परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में निवास करने वाले विलुप्त प्राय: आदिम जनजातियों (कोरवा जाति) के बीच कंबल बांटा. आदिम जनजातियों के गांव धोबारी, गुंड़दाकोना, बंधकोना व उरईकोना जो पहाड़ पर है. यहां आज तक प्रशासन नहीं गया है. उस गांव के आदिम जनजातियों को ठंड […]

गुमला : प्रभात खबर ने शुक्रवार को नववर्ष पर परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में निवास करने वाले विलुप्त प्राय: आदिम जनजातियों (कोरवा जाति) के बीच कंबल बांटा. आदिम जनजातियों के गांव धोबारी, गुंड़दाकोना, बंधकोना व उरईकोना जो पहाड़ पर है. यहां आज तक प्रशासन नहीं गया है. उस गांव के आदिम जनजातियों को ठंड से बचने के लिए कंबल व मफलर दिये गये. कंबल प्राप्त करने वाले सभी महिला पुरुष वृद्ध थे. जिनकी उम्र 65 से 85 वर्ष के बीच थी. कुल 100 कंबल व मफलर बांटे गये हैं. इसमें 50 आदिम जनजाति हैं. कंबल लेने के बाद सभी खुश थे. लोगों ने प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया. लोगों ने यह भी कहा कि अभी तक प्रशासन द्वारा कंबल नहीं दिया गया है.
लेकिन प्रभात खबर ने गांव आकर कंबल दिया. कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिखमपुर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम व विशिष्ठ अतिथि युवा समाज सेवी मिशिर उरांव व रंजीत सोनी थे. इन लोगों ने सभी लोगों को कंबल दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो दुर्जय पासवान ने किया. सबसे पहले उरईकोना गांव के सबसे वृद्ध 85 वर्षीय बिगना कोरवा को फादर जेरोम ने कंबल दिया. इसके बाद अन्य लोगों को कंबल बांटा गया. मौके पर जाैली विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग थे.
प्रभात खबर की पहल अच्छी है : फादर जेरोम
फादर जेरोम ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. प्रभात खबर खुद गांव पहुंचकर गरीबों को कंबल दे रहा है. प्रभात खबर द्वारा समय समय पर इस प्रकार के जनहित के कार्यक्रम किये जाते रहे हैं. यह सराहनीय कदम है. सबसे बड़ा पुण्य का काम यह है कि आदिम जनजातियों के बीच कंबल बांटा गया है.
इस ठंड में कंबल व मफलर मिलने से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने सभी वृद्ध महिला पुरुषों की ओर से प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. मिशिर ने कहा कि लगातार अपने खोजी समाचार के माध्यम से लोगों को नयी नयी जानकारी देने के अलावा प्रभात खबर लगातार गुमला में कई कार्यक्रम करता आया है. होनहार छात्रों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह, पौधारोपण या फिर कंबल वितरण कार्यक्रम. यह सराहनीय कदम है. इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए.
इन लोगों को दिया गया कंबल
बंधकोना गांव के मांझी कोरवाईन, पिछरी कोरवाईन, सेनो कोरवाईन, गुंदी, टुयूं कोरवा, टिमन कोरवचा, रमसू, रोपनी, गुरूंदकोना के सोहराई, कोगेट, सुखी, मोहराई, मोहना, सोहना, ङिाबरी, मंगरी, सखरी, अघनी, लुंदरा, सुखू, लाल, मंगरू, उरईकोना गांव के बिगना, बिगरू, मांगा, सिफिया, कनदनी, सुङिाया, रोहित, धोबारी गांव के मकदलीना, कोरनेलियुस, छोबिन, तितियुस, रंजीत, इलिसुशीला, अन्ना, मकदलीना, क्लारा, उर्सेला, वेनेदिक, दानियल, एडवर्ड, मार्टिन, जेबियर, कमिल, नोर्बट, विक्टोर, अलेक्सियुस, एरेनियुस, फिलीसिता, मार्टिना सहित 100 लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें