Advertisement
लोगों का जो भरोसा मुझ पर है, वही मेरा संकल्प : नीतीश
पटना. विधि-व्यवस्था को लेकर राजद-जदयू नेताओं के लगातार आ रहे बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मैं अपनी तरफ से यही आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार के लोगों का जो मुझ पर भरोसा है, यह मेरा संकल्प है. इस भरोसे को कायम रखने के लिए जो भी जरूरी है, वह […]
पटना. विधि-व्यवस्था को लेकर राजद-जदयू नेताओं के लगातार आ रहे बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मैं अपनी तरफ से यही आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार के लोगों का जो मुझ पर भरोसा है, यह मेरा संकल्प है. इस भरोसे को कायम रखने के लिए जो भी जरूरी है, वह हम करते रहेंगे.
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयानों पर पूछे गये सवाल का मुख्यमंत्री जवाब दे रहे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नववर्ष की बधाई दी और कहा कि नया साल लोगों के जीवन में खुशियां लाये, बिहार में प्रगति हो. बिहार देश की प्रगति में योगदान करे. समाज में प्रेम व सद्भाव का माहौल कायम रहे, यही कामना करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर तक मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को संपत्ति की घोषणा करने का समय होता है और एक जनवरी को उनकी संपति की घोषणाओं को प्रकाशित किया जाता है.
सभी मंत्रियों ने अपनी परिसंपतिकी घोषणा कर दी है. इसके बाद सभी मंत्रियों के घोषणाओं को रिलीज कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि संपत्ति घोषणा की साल 2011 से परंपरा चली आ रही है. इस परंपरा की शुरुआत बिहार से की गयी है. इसके बाद ही दूसरे राज्यों में इसकी शुरुआत हुई है. चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवार नामांकन के समय अपनी परिसंपत्तियों की घोषणा चुनाव आयोग के जिस फॉर्मेट में करते हैं, उसी फॉर्मेट में लोग अपनी संपति की लिखित रूप से घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी पदाधिकारी और कर्मी भी अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं. उनको फरवरी तक परिसंपत्तियों की घोषणा का समय दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement