9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने जताया शोक, बोले जमीनी नेता थीं सुशीला

रांची . पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के निधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सुशीला हांसदा जमीनी नेता थीं और उन्होंने हमेशा आमलोगों के लिए राजनीति की. राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सुशीला हांसदा के निधन पर गहरा शोक जताया है. श्री उरांव ने […]

रांची . पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के निधन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि सुशीला हांसदा जमीनी नेता थीं और उन्होंने हमेशा आमलोगों के लिए राजनीति की. राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सुशीला हांसदा के निधन पर गहरा शोक जताया है. श्री उरांव ने कहा कि श्रीमती हांसदा का निधन विधायिका के लिए अपूरणीय क्षति है. इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती. वह सार्वजनिक जीवन में हमेशा जनता के हित के बारे में सोचती थीं. वह विधायकों के लिए आदर्श थीं.
मंत्री चंद्रप्रकाश ने भी जताया शोक : मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सुशीला हांसदा के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बराबर संवेदनशील रहती थीं. चुनाव हारने के बाद भी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयासरत रहती थीं. उनके निधन से क्षेत्र व राज्य को नुकसान हुआ है, जिसकी भरपायी नहीं की जा सकती.
शिबू व हेमंत सोरेन ने भी जताया शोक
झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने शोक जताते हुए कहा कि सुशीला हांसदा के आकस्मिक निधन पर संपूर्ण झारखंड मुक्ति मोरचा परिवार मर्माहत है. दुख की इस घड़ी में सभी स्व सुशीला हांसदा के परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनके परिजनों को दुख की इस बेला में सहन शक्ति प्रदान करे. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने श्रीमती हांसदा के निधन को झामुमो के लिए अपूरणीय क्षति बताया. दुख की इस घड़ी में पूरा झामुमो परिवार हांसदा के परिजनों के साथ है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय ने भी श्रीमती हांसदा के निधन पर गहरा शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें