11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनय व संगीत के क्षेत्र में इमरान ने बनायी पहचान

छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर के रहने वाले हैं इमरान धारावाहिक सीआइडी व क्राइम पेट्रोल में भी कर चुके हैं अभिनय सुपौल : जब इरादे बुलंद हो तो सफलता खुद ब खुद कदम चूमती है. जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत महद्दीपुर निवासी 25 वर्षीय इमरान खान ने अभिनय व संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल […]

छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर के रहने वाले हैं इमरान
धारावाहिक सीआइडी व क्राइम पेट्रोल में भी कर चुके हैं अभिनय
सुपौल : जब इरादे बुलंद हो तो सफलता खुद ब खुद कदम चूमती है. जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत महद्दीपुर निवासी 25 वर्षीय इमरान खान ने अभिनय व संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर इस कथन को चरितार्थ किया है.
ग्रामीण व अति पिछड़े क्षेत्र से उभरे इस युवक ने न सिर्फ कई फिल्म व टीवी सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, बल्कि संगीत के प्रति जबरदस्त ललक व प्रेम की वजह से उन्होंने अब तक 50 से अधिक म्यूजिक एलबम का निर्माण किया है.
महज 15 वर्ष की उम्र से कला का सफर शुरू करने वाले इमरान ने 10 वर्षों के कैरियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसी कड़ी में गत वर्ष 2015 में उन्होंने पटना में अपना रिकार्डिंग स्टूडियो भी स्थापित कर लिया है. इमरान की तमन्ना है कि एक दिन वह बॉलीवुड में संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करें.
फिल्म व टीवी में अभिनय का सफर
इमरान ने अपराध पर आधारित मशहूर टीवी धारावाहिक सीआइडी व क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर पहचान बनायी है. उन्होंने इटीवी द्वारा प्रसारित रियलिटी शो हास्य सम्राट में भी काम किया है. इसके अलावा भोजपुरी फिल्म कलयुग के भाई होला एैसन में अपने अभिनय प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं.
लघु फिल्म द शॉल बना रहे
निर्माता इमरान फिलवक्त एक लघु फिल्म ‘द शॉल’ के निर्माण में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि भ्रष्ट राजनीति पर आधारित इस फिल्म को इस वर्ष मार्च में गोवा में आयोजित लघु फिल्म फेस्टिवल में शामिल कराने का प्रयास किया जायेगा. फेस्टिवल में उक्त फिल्म का चयन किस स्तर पर होता है, यह तो अभी समय के गर्त में है, लेकिन यह सच है कि जिले के होनहार पूत इमरान ने अपनी कला व प्रतिभा के बूते अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है.
म्यूजिक एलबम निर्माण में बजाया डंका
इमरान अब तक करीब चार दर्जन से अधिक म्यूजिक एलबम का निर्माण कर चुके हैं. उनके द्वारा निर्मित एलबम जयकारा शेरा वाली का, महिमा भोले नाथ की व देवघर में बमबम भोले काफी चर्चित रही. वर्तमान में वे खान फिल्म्स म्यूजिक प्रोडक्सन के बैनर तले दो भोजपुरी एलबम बनाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि इन एलबम की रिलीज मकर संक्रांति के मौैके पर की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें