11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में कृषि विवि आयेंगे राज्यपाल

फरवरी में कृषि विवि आयेंगे राज्यपाल ध्यानार्थ : अन्य सभी जिलों में ली जा सकती है- विवि के वैज्ञानिक भवन व गर्ल्स होस्टल का करेंगे उद्घाटन – विवि के 2015 में किये गये कार्यों का प्रस्तुत किया लेखा-जोखा- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरबिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण सिंह ने बताया कि बिहार के राज्यपाल राम […]

फरवरी में कृषि विवि आयेंगे राज्यपाल ध्यानार्थ : अन्य सभी जिलों में ली जा सकती है- विवि के वैज्ञानिक भवन व गर्ल्स होस्टल का करेंगे उद्घाटन – विवि के 2015 में किये गये कार्यों का प्रस्तुत किया लेखा-जोखा- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरबिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण सिंह ने बताया कि बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद फरवरी में बिहार कृषि विवि के वैज्ञानिक भवन और गर्ल्स हॉस्टल का उदघाटन करने आयेंगे. उन्होंने कहा कि विवि के वैज्ञानिक भवन और गर्ल्स हॉस्टल के उद्घाटन के बाद विवि की छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल मेें रहने लगेंगी. राज्यपाल के आने की सूचना जल्द ही मिल जायेगी. उन्होंने 2015 में विवि द्वारा किसानों के हित में किये गये शाेध और कृषि कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विवि का प्लेसमेंट सेल भी अच्छा काम कर रहा है. विवि के छात्र रिसर्च के लिए ब्राजील और अन्य देशों के विवि जा रहे हैं. विवि के सभी विभागों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. विवि में नैनो टेक्नोलॉजी और सीड टेक्नोलॉजी का नया डिपार्टमेंट बना है. श्री सिंह ने कहा कि अगले छह महीने में नाबार्ड की सहायता से विवि अपना एप तैयार करेगा. इस एप में किसान विवि के सभी कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. विवि कृषि संबंधी 26 फिल्म तैयार कर चुका है. किसान कॉल सेंटर में अभी तक छह हजार से अधिक किसानों के सुझाव आ चुके हैं. किसान चौपाल में सफलता के बारे में भारत सरकार को बिहार सरकार जानकारी देगी. वेटनरी महाविद्यालय के प्राचार्य, विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहाने,डीन एजी डाॅ ए कुमार सहित कई विभाग के डीन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें