मनचले युवक ने शराब पीकर होटल में मचाया उत्पातमामले की जांच में जुटी पुलिस फोटो 1 बांका 2 घटना की जानकारी देते पुलिस बांका. शहर स्थित उर्दू विद्यालय के समीप एक होटल में शुक्रवार को कुछ मनचले युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की. होटल में बने भोजन को फेंक दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नव वर्ष के मौके युवाअों की टोली बाइक लेकर होटल पहुंची. जहां सभी युवकों ने मिल कर होटल में बना चिकन चावल खिलाने की बात कहीं. होटल मालिक ने सभी युवकों को चिकन चावल खाने दिया. इस दौरान कुछ युवक होटल में वोमेटिंग करने लगे. जिस पर होटल मालिक ने इसका विरोध करते हुए जाने के समय साफ करने की बात कहीं. इसी बात को लेकर सभी युवक होटल मालिक से उलझ गये. इसमें मारपीट करते हुए होटल में बने चिकन को जमीन पर फेंक दिया. विजय नगर मुहल्ला निवासी होटल मालिक मिथिलेश साह इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ उमाशंकर कामत, अरुण कुमार सिंह, जैनूल खां सहित पुलिस बल होटल के समीप पहुंचे. तब तक सभी युवक भाग निकले थे. होटल मालिक मिथिलेश साह ने पुलिस को बताया कि कुछ युवकों को पहचान रहे है जो शहर के मुर्गीडीह का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि करीब 10 से 15 की संख्या में युवक बाइक लेकर आये थे. मारपीट करते हुए होटल में बने चिकन बरबाद किये व मोबाइल लेकर भाग निकले. बाकी बचे चिकन को जमीन पर फेंक दिया. साथ ही होटल में लगी कुर्सी आदि को फेंक दिया. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी इस होटल में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी. था. जिसमें होटल में लगे कुर्सी टेबुल सहित अन्य सामान जल गये थे.- कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती दल को भेज कर मामले की जांच करायी गयी. साथ ही मनचले युवकों की पहचान करने के लिए टीम को लगाया गया है. जल्द ही युवक की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
मनचले युवक ने शराब पीकर होटल में मचाया उत्पात
मनचले युवक ने शराब पीकर होटल में मचाया उत्पातमामले की जांच में जुटी पुलिस फोटो 1 बांका 2 घटना की जानकारी देते पुलिस बांका. शहर स्थित उर्दू विद्यालय के समीप एक होटल में शुक्रवार को कुछ मनचले युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की. होटल में बने भोजन को फेंक दिया. प्राप्त जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement