ग्रामीण क्षेत्र में खेत खलिहान में मनाया पिकनिक कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को नववर्ष 2016 के प्रथम दिन युवाओं ने मस्ती में काटा. मध्य रात्रि से ही नववर्ष के आगमन पर युवा वर्ग ने आतिशबाजियों से 2016 का स्वागत किया. अहले सुबह यूं तो कुछ कोहरा था. बावजूद इसके नववर्ष के जोश का युवाओं में कोई कमी नहीं दिखा. हालांकि नववर्ष के पहले दिन होने के वजह से शहरों व सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों में आम दिनों की तुलना चहल-पहल कम दिखी. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही. शुक्रवार की अहले सुबह कुहासा होने के बावजूद युवाओं व बच्चों की टोली अलग-अलग जगहों पर पिकनिक मनाने निकल पड़ी. ज्यादातर टोलियों ने खेत-खलिहान, बहियार, बगीचा सहित गंगा किनारे, गोगाबिल झील, महानंदा नदी के किनारे, गंगा-कोशी संगम सहित कई प्रमुख स्थलों पर जम कर लोग पिकनिक मनाये. पिकनिक के दौरान डीजे सहित कई तरह की संगीत के धुन भी बज रहे थे. देर रात तक युवाओं व बच्चों की टोली पिकनिक मना कर अपने-अपने घर लौटे. सरकारी दफ्तर में चहल-पहल कमनये साल के पहले दिन के उमंग में सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में कम चहल-पहल रही. हालांकि सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी दफ्तर में आम दिनों के तुलना कुछ कम ही दिखे. जबकि आज विभिन्न दफ्तरों में काम-काज का रफ्तार भी कम रहा. जो कर्मचारी, अधिकारी कार्यालय में थे, वे 2015 के विदाई व नये साल के उम्मीदों को लेकर चर्चा में मशगूल थे. वाहनों की आवाजाही कम नये साल होने की वजह से आज सड़कों व बाजारों में भी चहल-पहल कम रही. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अन्य दिनों की तुलना कम रही. इसी तरह बाजारों में भी भीड़-भार नहीं देखी गयी. खासकर शहर के मंगल बाजार, एमजी रोड, बड़ा बाजार, न्यू मार्केट आदि जगहों में चहल-पहल काफी कम रही. सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की लगी रही होड़इस बार नववर्ष को लेकर सोशल मीडिया में बधाई देने को लेकर होड़ लगी रही. खासकर नववर्ष की बधाई से संबंधित फोटो व वीडियो को व्हाट्स एप व फेसबुक पर डाल कर बधाइयों का दौर चलता रहा.
BREAKING NEWS
ग्रामीण क्षेत्र में खेत खलिहान में मनाया पिकनिक
ग्रामीण क्षेत्र में खेत खलिहान में मनाया पिकनिक कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को नववर्ष 2016 के प्रथम दिन युवाओं ने मस्ती में काटा. मध्य रात्रि से ही नववर्ष के आगमन पर युवा वर्ग ने आतिशबाजियों से 2016 का स्वागत किया. अहले सुबह यूं तो कुछ कोहरा था. बावजूद इसके नववर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement