स्टेडियम के जिर्णोद्धार की हो रही कवायद खेल संघों ने किया स्टेडियम का निरीक्षण स्टेडियम की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए प्रशासन को भेजा पत्रफोटो-17प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शुक्रवार को नये साल के आगमन के साथ ही जिला मुख्यालय के विभिन्न खेल संघों के अधिकारियों ने जिले का एक मात्र हरिश्चंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेडियम में जल जमाव, मवेशियों के विचरण पर चिंता जतायी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक गोपाल बोहरा के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े लोगों ने स्टेडियम का निरीक्षण कर उसकी दुर्दशा पर चिंता व्यक्त किया. स्टेडियम के पूर्वी दीवार टूटे रहने व जल जमाव होने के साथ ही मवेशियों के विचरण पर गहरा रोष जताया गया. खेल प्रेमियों ने कहा कि जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. परंतु, जिले में खेल का मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. सदस्यों ने कहा कि स्टेडियम मे मिट्टी भराई होने के साथ ही, टूटे दीवाल बना दिया जाये, दोनों द्वार पर गेट लगा दिया जाये, तो खिलाड़ियों को पूर्वाभ्यास करने में परेशानी नहीं होगी. नवादा से कई और खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. निरीक्षण करने पहुंचे सदस्यों ने स्टेडियम की दुर्दशा से डीएम के साथ ही खेल मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया. निरीक्षण के दौरान जिला क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी हैदर, उपाध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय, कोच सुरेश यादव, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, श्रवण बरनवाल आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि इसी स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. स्टेडियम में जलजमाव से परेड करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों स्टेडियम में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद द्वारा शहर से निकले कचरे को यहीं फेंका जा रहा है. स्टेडियम में मवेशियों के विचरण से शाम में क्रिकेट का प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है.
स्टेडियम के जर्णिोद्धार की हो रही कवायद
स्टेडियम के जिर्णोद्धार की हो रही कवायद खेल संघों ने किया स्टेडियम का निरीक्षण स्टेडियम की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए प्रशासन को भेजा पत्रफोटो-17प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शुक्रवार को नये साल के आगमन के साथ ही जिला मुख्यालय के विभिन्न खेल संघों के अधिकारियों ने जिले का एक मात्र हरिश्चंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement