10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में कोटिवार आरक्षण में होगा बदलाव

पंचायत चुनाव में कोटिवार आरक्षण में होगा बदलाव पूर्णिया. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जारी है. फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने की संभावना है. इसके तहत 25 जनवरी तक मतदाता सूची को अंतिम रूप देना है. इसके बाद अप्रैल-मई में चुनाव संपन्न […]

पंचायत चुनाव में कोटिवार आरक्षण में होगा बदलाव पूर्णिया. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जारी है. फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने की संभावना है. इसके तहत 25 जनवरी तक मतदाता सूची को अंतिम रूप देना है. इसके बाद अप्रैल-मई में चुनाव संपन्न होने की संभावना है. 01 जनवरी 2016 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी, वैसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा और वे मतदान कर सकेंगे. जिले में कुल 7573 पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें मुखिया एवं सरपंच के कुल 246, जिला परिषद के 34, पंचायत समिति सदस्य के 339 एवं वार्ड सदस्य एवं पंचों के 3354 पद शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आलोक में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. 11 जनवरी तक नये मतदाता का नाम जोड़े जा सकेंगे. जिन मतदाताओं के नाम में गड़बड़ी है, उसमें भी सुधार किया जा सकेगा. नये मतदाता का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र (ड़) भरा जायेगा. इसके लिए संबंधित पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिवों द्वारा फार्म भर कर 11 जनवरी 2016 तक संबंधित प्रखंड के बीडीओ के कार्यालय में फार्म जमा किया जा सकेगा.कोटिवार आरक्षण के आवंटन में बदलाव वर्ष 2016 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के कोटिवार आरक्षण के आवंटन में बदलाव होगा. यह बदलाव चक्रानुक्रमण के तहत होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 25 जनवरी तक मतदाता सूची फाइनल होगी. जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव संबंधी प्रक्रिया चल रही है. नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 11 जनवरी तक प्रपत्र(ड़) भरा जायेगा. सबंधित पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिवों द्वारा फार्म भर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में फार्म जमा किया जायेगा.अप्रैल-मई में चुनाव बताया गया है कि फरवरी-मार्च 2016 तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की संभावना है. बताया गया है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर अप्रैल-मई 2016 में चुनाव होने की संभावना है. टिप्पणी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. चुनाव की सफलता के लिए आम मतदाताओं के समग्र सहभागिता आवश्यक है. इसके लिए जागरूकता अभियान सहित अन्य सार्थक प्रयास किये जायेंगे. कुमार विवेकानंद,जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिया फोटो: 1 पूर्णिया 16परिचय-कुमार विवेकानंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें