वर्षों से विकास की बाट जोह रहा गांधी स्मृति भवन फोटो नं. 31 कैप्सन-गांधी स्मृति भवन बरारी. प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड का हृदय स्थली गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार सन 1948 के बाद विकास की बाट जोह रहा है. प्रखंड मुख्यालय के बीचों-बीच यह स्थल रमणीक और आमलोगों के लिए काफी लाभप्रद है. इसका विकास होना जनहित में है. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार जो काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के ठीक सामने अवस्थित है. यहां रखे पंजी के अनुसार आजादी के बाद सन 1948 में इसकी नींव प्रखंड क्षेत्रों के गणमान्य लोगों द्वारा जयपुर से दो सौ साठ रुपया का पत्थर की मूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक टीन का चौखंडी (घर) बना कर स्थापित किया गया. वर्तमान में बापू सामाजिक विकास संस्था गांधी स्मृति भवन परिवार के द्वारा बताया गया कि संस्था में रखे रिकार्ड के मुताबिक सन 1955-56 प्रथम पंचवर्षीय योजना भारत सरकार द्वारा गांधी जी की शानदार गोलंबर एवं भवन का निर्माण किया गया और गांधी पुस्तकालय, वाचनालय चलाया गया. खूबसुरत नक्शे पर बना गांधी स्मृति भवन का दो मंजिला भवन पूर्व राज्यसभा सांसद द्वारा कराया गया, लेकिन समय की मांग को देखते हुए वर्तमान में विवाह भवन, शौचालय, यूरिनल आदि की जरूरत है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां भवन निर्माण सहित सौंदर्यीकरण कार्य अनिवार्य है. वर्तमान विधायक ने भी हामी भरी है. गांधी भवन के सामने बरसात में जल-जमाव की समस्या के निदान के लिए ग्रामीण तत्पर है और नाले का निर्माण बिना जनप्रतिनिधि के सहयोग से कर पाना कठिन जान पड़ता है. जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है.
वर्षों से विकास की बाट जोह रहा गांधी स्मृति भवन
वर्षों से विकास की बाट जोह रहा गांधी स्मृति भवन फोटो नं. 31 कैप्सन-गांधी स्मृति भवन बरारी. प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड का हृदय स्थली गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार सन 1948 के बाद विकास की बाट जोह रहा है. प्रखंड मुख्यालय के बीचों-बीच यह स्थल रमणीक और आमलोगों के लिए काफी लाभप्रद है. इसका विकास होना जनहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement