फोटो एग्जिबिशन में दिखे जिंदगी के कई पहलू (अपडेट)फोटोबाज ने किया आयोजनमहिला फोटोग्राफरों को किया जायेगा प्रमोटलाइफ रिपोर्टर पटनालाइट कैमरा और एक्शन फोटो में रंगमंच का अनूठा संगम, अस्था, पटना, गरीबी से लेकर अपनी तक की झलकियां फोटो फेस्टिवल 2016 के एग्जिबिशन में देखने को मिली. फोटोग्राफी करने के शौकिन और फोटोग्राफरों के टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए साल के प्रथम दिन यानि शुक्रवार को आर्ट कॉलेज द्वार पर फोटो एग्जिबिशन लगया गया. इसमें 186 फोटोग्राफरों के 296 फोटो को प्रदर्शित किया गया. यह एग्जिबिशन दो दिनों तक चलेगा. इसमें बिहार के साथ ही यहां से ताल्लुक रखने वाले फोटोग्राफरों के तसवीरों को शामिल किया गया है. एग्जिबिशन का उद्घाटन ट्रैफिक एसपी पीके दास और इसमें हिस्सा ले रहे नन्हे फोटोग्राफर आठ साल के आदित्य कुमार और वरीय फोटोग्राफर पूर्व मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी ने किया. यह एग्जिबिशन फोटोबाज ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था. फोटो दे रहे थे कई तरह के संदेशइस आयोजन में कई फोटो मानो बोल रहे थे. एक फोटो में लाइट, कैमरा और एक्शन का अनोखा संगम देखने को मिला. इसमें एक नर्तकी स्टेज पर नृत्य की मुद्रा में खड़ी है और साइड से उस पर लाइट पड़ रही है. इस तरह के अनेक फोटो लोगों को खासा आकर्षित कर रही है. अनमोल पलों को तस्वीरों में कैद कर हमेशा के लिए उन्हें यादगार बना दिया. इसमें सैकड़ों युवा फोटोग्राफरों ने अपनी इंट्रियां भेजीं थी और इन फोटो के माध्यम से जीवन के कई अनछुए पहलुओं को समेटे हुए इस ‘फोटो प्रदर्शनी’ को जिसने भी देेखा, बस देखता रह गया. एग्जीबिशन में जहां एक फोटो के माध्यम से एक लड़की को कठिन रास्ते पर कंधे पर हल लादे पकड़े दिखाकर जीवन के संघर्षों की हकीकत को बयां किया गया, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग को भविष्य की चिंता में फोटो के जरिए दिखाया गया. फोटोज के माध्यम से जहां एक ओर जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया, वहीं समाज के सबसे अहम मुद्दे शिक्षा, समानता और एकरूपता को भी उठाया गया. इसमें वरीय फोटोग्राफर बीके सिन्हा, पटना जू के निदेशक एस चंद्रशेखर, प्रभात खबर के संपादक पंकज मुकाती, रजनीश राज, अजय रंजन, डॉक्टर समीर सिन्हा, मजहर इलाही जैसे कई वरीय फोटोग्राफरों के फोटो को शामिल किया गया.महिला फोटोग्राफरों को किया जायेगा प्रमोटएग्जिबिशन के संयोजक और फोटोबाज के सचिव अंकित रंजन पाठक ने बताया कि अपना बिहार थीम के साथ इसका आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में शामिल महिला फोटोग्राफरों को दो जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. यह इसलिए किया जायेगा कि बिहार में महिला फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित किया जा सके. वहीं ट्रैफिक एसपी पीके दास ने उद्घाटन के बाद कहा कि इस तरह के आयोजन से आम लोगों में कला के प्रति जागरूकता आयेगी और यह विद्या ज्यादा लोकप्रिय होगी.
BREAKING NEWS
फोटो एग्जिबिशन में दिखे जिंदगी के कई पहलू (अपडेट)
फोटो एग्जिबिशन में दिखे जिंदगी के कई पहलू (अपडेट)फोटोबाज ने किया आयोजनमहिला फोटोग्राफरों को किया जायेगा प्रमोटलाइफ रिपोर्टर पटनालाइट कैमरा और एक्शन फोटो में रंगमंच का अनूठा संगम, अस्था, पटना, गरीबी से लेकर अपनी तक की झलकियां फोटो फेस्टिवल 2016 के एग्जिबिशन में देखने को मिली. फोटोग्राफी करने के शौकिन और फोटोग्राफरों के टैलेंट को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement