दरौंदा में धूमधाम के साथ मना नववर्ष फोटो़ 20- नव वर्ष के मौके पर गुब्बारा उड़ाता बालकदरौंदा़ प्रखंड में लोगों ने नयी उम्मीदों व सपने संजो नये साल 2016 का स्वागत किया़ रात्रि 12 बजते ही गांव-देहात में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया. ठंड की परवाह किये बगैर ही लोग सुबह होते ही पिकनिक स्थानों एवं मंदिरों के ओर दौड़ पड़े. सिसवन के दियारा, महेंद्रनाथ मंदिर व आनंद बाग बखरी प्रार्थना, उमंग, उल्लास, खुशी व मदहोशी का केंद्र बने रहे़ बखरी पंचायत की मुखिया नीलम सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को शुभकामना दी. भाजपा नेत्री अनीता देवी ने भी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.गुलजार रहा महेंद्रनाथ मंदिरसिसवन . नव वर्ष के स्वागत में प्रखंड का महेंद्रनाथ मंदिर समेत कई पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे़ सरयू के दियारा, हरेराम ब्रह्म मंदिर, आनंद बाग आदि जगहों पर सुबह से युवा पिकनिक मनाने जुट गये. महेंद्रनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शांति व समृद्धि की कामना की़ कई गांवों में युवाओं ने सार्वजनिक सड़कों की सफाई कर उस पर रंगोली बना कर नव वर्ष का स्वागत किया.
दरौंदा में धूमधाम के साथ मना नववर्ष
दरौंदा में धूमधाम के साथ मना नववर्ष फोटो़ 20- नव वर्ष के मौके पर गुब्बारा उड़ाता बालकदरौंदा़ प्रखंड में लोगों ने नयी उम्मीदों व सपने संजो नये साल 2016 का स्वागत किया़ रात्रि 12 बजते ही गांव-देहात में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया. ठंड की परवाह किये बगैर ही लोग सुबह होते ही पिकनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement