घर से निकाली गयीं पांच विवाहितागोपालगंज. नव वर्ष के पहले ही दिन दहेजलोभियों ने पांच विवाहिता को घर से निकाल दिया गया है. पीडि़त पत्नियों ने अपने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तथा न्याय की फरियाद की है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के पिंकी देवी की शादी दो वर्ष शहर के सरेया छह के निवासी राजदेव राजभर के साथ हुई थी. दहेज में पिंकी के पिता ने लाखों रुपये नगद तथा लाखों रुपये की समान दी थी. लेकिन ससुराल जाते ही नयी बाइक तथा सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर उसे घर से निकाल दिया गया है. वहीं उचकागांव थाना क्षेत्र के बाजार की यशोदा की शादी पड़ोसी गांव के मनोज यादव के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. दहेज में मांगी गयी सामान एवं रकम नहीं मिली तो इधर घर से निकाल दिया गया है. वहीं शहर के अधिवक्ता नगर की शबाना की शादी सीवान जिला के कचहरी रोड के असलम हुसैन के साथ फरवरी 2014 में हुई थी. दहेज में बुलेट बाइक की मांग की गयी थी. दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल जाते ही प्रताडि़त किया जाने लगा. दो दिन पूर्व घर से भागा दिया गया. पीडि़ता ने पुलिस को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है.वहीं विश्वम्भरपुर के रिंकी देवी की शादी सिधवलिया के सुदामा प्रसाद के साथ तीन साल पूर्व हुई थी. दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गयी थी. पुरा नहीं होने पर ससुराल जाते ही लगातार प्रताडि़त किया जाता रहा. इधर उसे घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने पति सहित छह लोगों को आरोपी बनायी है. वहीं कुचायकोट की रिजवाना की शादी गोरखपुर के सादीक मियां के साथ एक साल पूर्व हुई थी. दहेज में एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गयी थी. लेकिन गरीब पिता ने दहेज में मांगी गयी रकम पूरा नहीं कर सके तो लगातार प्रताड़ना के बाद उसे घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को आवेदन देकर गुहार लगायी है.
घर से निकाली गयीं पांच विवाहिता
घर से निकाली गयीं पांच विवाहितागोपालगंज. नव वर्ष के पहले ही दिन दहेजलोभियों ने पांच विवाहिता को घर से निकाल दिया गया है. पीडि़त पत्नियों ने अपने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तथा न्याय की फरियाद की है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के पिंकी देवी की शादी दो वर्ष शहर के सरेया छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement