पटना :मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारएवंउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बिहार के सभी मंत्रियों नेआज अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.जानकारीके मुताबिकसीएमनीतीशके पास फोर्ड ईकोस्पोर्ट और सैंट्रो कार है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी के पास कोई गाड़ी नहीं है. जबकि लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पास 15 लाख रुपये कीबाइक है.
नीतीश के मंत्रियों ने ये ब्योरा कैबिनेट सचिवालय से संबंधित साइट पर साझा किया है. जानकारी के मुताबिक मंत्री मंजू वर्मा के पास अपनी कार नहीं है. जबकि मंत्री महेश्वर हजारी के पास पजेरो स्पोर्ट्स गाड़ी है. मंत्री अवधेश सिंह की ओर से घोषित संपत्तिकेमुताबिक उनके पास फॉर्च्यूनर और बोलेरो गाड़ी है. मंत्री आलोक मेहता के पास अपनी गाड़ी नहीं है.वहीं मंत्री अशोक चौधरी के पास टोयोटा ऑल्टिसऔर स्कॉर्पियो गाड़ी है. उधर, मंत्री जयकुमार सिंह के पास फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और मारुति कार है. जबकि वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के पासचार कार और एक स्कूटर है. इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के पास अपने नाम पर नहीं लेकिन पत्नी के नाम पर गाड़ियों का काफिला जरूर है.